scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: 11 नाबालिग छात्राओं का यौन शोषण

दिल्‍ली गैंगरेप के बाद अभी भी देशभर में लोगों के अंदर गुस्‍सा सुलग रहा है. दिल्‍ली की इस घटना के बाद देशभर से लगातार रेप के मामले सामने आ रहे हैं. छत्तीसगढ से दिल दहला देने वाला रेप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.

Advertisement
X

दिल्‍ली गैंगरेप के बाद अभी भी देशभर में लोगों के अंदर गुस्‍सा सुलग रहा है. दिल्‍ली की इस घटना के बाद देशभर से लगातार रेप के मामले सामने आ रहे हैं. छत्तीसगढ से दिल दहला देने वाला रेप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.

Advertisement

छत्तीसगढ़ में नक्‍सल प्रभावित बस्‍तर क्षेत्र के कांकेर जिले के नरहरपुर ब्लॉक के झलियामारी गांव में प्राथमिक कक्षा की आदिवासी छात्राओं का यौन शोषण करने के मामले में पुलिस ने हॉस्‍टल के चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि टीचर फरार है.

पुलिस अधीक्षक राहुल भगत ने फोन पर बताया कि छात्राओं का यौन शोषण करने के मामले में पुलिस ने हॉस्‍टल के चौकीदार दीनाराम (23) को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस मामले का दूसरा आरोपी टीचर मन्नूराम गोटा (24) फरार है.

भगत ने बताया कि पुलिस को क्षेत्र के महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने नरहरपुर क्षेत्र में चौकीदार और टीचर द्वारा छात्राओं का यौन शोषण करने की सूचना दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर चौकीदार दीनाराम को गिरफ्तार कर लिया, जबकि टीचर मन्नू गोटा फरार हो गया.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हॉस्‍टल में पांचवीं कक्षा तक की बच्चियों के लिए रहने की व्यवस्था है. दीनाराम से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद इस मामले में पता चल सकेगा कि आरोपियों ने कितनी छात्राओं के साथ दुष्कर्म किया है.

भगत ने बताया कि इस मामले में छात्राओं और हॉस्‍टल अधीक्षिका का भी बयान लिया जा रहा है. इधर, इस मामले के सामने आने के बाद राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने कांकेर शहर में चक्काजाम कर दिया है तथा इस मामले में दोषी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों में बच्चियों की शिक्षा के लिए हॉस्‍टल की व्यवस्था की गई है. इन हॉस्‍टलों में बच्चियों की शिक्षा और आवास की पूरी सुविधाएं सरकार मुहैया कराती है.

पुलिस ने बताया कि यह मामला उस वक्त प्रकाश में आया जब लड़की ने मूत्र के साथ रक्त आने की शिकायत की. उन्होंने बताया कि लड़कियों की स्थानीय अस्पताल में मेडिकल जांच की गई और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

उधर, महाराष्ट्र के अकोला जिले में 20 साल की एक लड़की ने एक मनचले की कथित तौर पर पिटाई कर दी. दरअसल, उसने लड़की को छेड़ने की कोशिश की थी. लड़की जिले के पाटुन तहसील स्थित अपने घर लौट रही थी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि विकास नागे नाम के आरोपी ने उसे छेड़ने की कोशिश की जिसपर लड़की ने उसे पकड़ कर थप्पड़ जड़ दिया. उन्होंने बताया कि घटना के बाद लड़की ने शिकायत दर्ज कराई जिस पर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
Advertisement