छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रिश्तेदार की टिकट कंफर्म न हो पाने पर रेलवे अधिकारियों को नोटिस देने का मामला सामने आया है.
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक,
सीनियर रेलवे अधिकारियों को मजिस्ट्रेट ने नोटिस भेजकर चीफ जस्टिस के रिश्तेदारों की वीआईपी कोटे
से टिकट वेटिंग लिस्ट से कंफर्म न होने पर जवाब मांगा है. स्पेशल रेलवे मजिस्ट्रेट विक्रम प्रताप चंद्रा ने
अधिकारियों से ट्रेन के सभी यात्रियों का पता और डिटेल तलब किया है.
चीफ जस्टिस नवीन सिन्हा के रिश्तेदारों की 11 अप्रैल को बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस में वेटिंग लिस्ट में टिकट थी. मामले में मजिस्ट्रेट ने 16 अप्रैल को रेलवे के सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर रवीश कुमार सिंह को नोटिस भेजा था. सूत्रों के मुताबिक, सिंह ने नोटिस के जवाब में कहा कि 'चीफ जस्टिस के साथ न होने पर रिश्तेदारों को वीआईपी कोटे का प्रोटोकॉल देने से संबंधित कोई नियम नहीं है