scorecardresearch
 

UPSC Result: छत्तीसगढ़ के प्रखर को 102वां रैंक, रेलवे की नौकरी करते हुए यूं लिखी कामयाबी की गाथा

प्रखर चंद्राकर ने UPSC में 102वां रैंक हासिल कर छत्सीगढ़ का नाम रोशन किया है. प्रखर ने सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है. प्रखर की मां माध्यमिक शाला हटकेशर में कार्यरत हैं.

Advertisement
X
प्रखर चंद्राकर ने UPSC में हासिल किया 102 वां रैंक
प्रखर चंद्राकर ने UPSC में हासिल किया 102 वां रैंक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 4 साल से रेलवे में हैं असिस्टेंट इंजीनियर
  • एनआईटी रायपुर से किया बीटेक
  • प्रखर के पिता हैं चुनाव पर्यवेक्षक

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा के नतीजे सोमवार को आ गए. छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के तीन होनहार बेटे-बेटियों ने सफलता हासिल की है. जिले में ऐसा पहली बार हुआ कि एक साथ तीन युवाओं का चयन यूपीएससी में हुआ है. इनमें रेलवे की नौकरी कर रहे प्रखर चंद्राकर ने 102वां रैंक हासिल किया है.

Advertisement

प्रखर के पिता धमतरी कलेक्ट्रेट में कार्यरत हैं और मां शिक्षिका हैं. प्रखर अपनी कामयाबी को माता-पिता की देन बताते हैं. यूपीएससी की परीक्षा में अपनी काबिलियत का जलवा दिखाने वाले प्रखर चंद्राकर शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं. उन्होंने मॉडल इंग्लिश स्कूल से 12वीं पास की. उसके बाद प्रखर ने एनआईटी रायपुर से बीटेक किया. पिछले चार साल रेलवे में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर सेवा दे रहे हैं और संबलपुर ओडिशा में कार्यरत हैं.

रेलवे में नौकरी करते हुए दो साल पहले उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी. प्रखर के माता-पिता ने बताया कि स्कूल के समय से ही उन्होंने आईएएस अधिकारी बनने की ठान ली थी. पहले अटेम्प्ट में प्रखर असफल रहे, लेकिन इस बार सफलता मिल गई. उन्होंने 102वां रैंक हासिल कर अपने परिवार का ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य का नाम रोशन किया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement