scorecardresearch
 

अस्थि विसर्जन करके लौट रहे ग्रामीणों की कार का एक्सीडेंट, हादसे में 6 की मौत, 3 की हालत गंभीर

अस्थि विसर्जन करके वापस गांव लौट रहे लोगों की कार का एक्सिडेंट हो गया. हादसे में छह ग्रामीणों की मौत हो गई है. तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं. घटना छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश के जोड़ने वाले नेशनल हाइवे 30 पर हुई है. शवों को और गंभीर घायल लोगों को गैस कटर से गाड़ी काटकर बाहर निकाला गया है.

Advertisement
X
ट्रक से टकराई बोलेरो, 6 लोगों की गई जान.
ट्रक से टकराई बोलेरो, 6 लोगों की गई जान.

छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश सीमा की पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. नेशनल हाइवे 30 पर बोलेरो और ट्रक की भिड़ंत हो गई. हादसे में छह लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हुई है. तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए भद्राचलम के अस्पताल भेजा गया है.

Advertisement

बताया गया कि बोलेरो सवार सभी लोग अस्थि विसर्जन करके वापस अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में ही दर्दनाक हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक, घटना सुकमा सीमा से लगे अल्लूरी जिले के चिंतूर में एनएच 30 पर हुई है. जगदलपुर के जगदलपुर के पंडरीपानी के रहने वाले नौ लोग भद्राचलम से अस्थि विसर्जन कर वापस लौट रहे थे.

इसी दौरान चिंतूर में उनकी बोलेरो कार की सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. ट्रक की टक्कर से बोलेरो पलट गई. मौक पर मौजूद लोगों ने तुरंत ही गाड़ी में से लोगों को निकालना शुरू किया. इस हादसे में नौ लोगों ने से छह की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और एंबुलेंस को भी बुलाया गया. इसके बाद तीन गंभीर घायलों को भद्राचलम के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. लोगों का कहना है कि घायलों की भी हालत ठीक नहीं है. 

Advertisement

कटर से काटी गई गाड़ी तब निकले शव

टक्कर के बाद बोलेरो पलट गई थी और पिचक गई थी. गाड़ी की हालत इतनी बुरी हो गई थी कि उसके गेट नहीं खुल रहे थे. घायल उसमें फंसे हुए थे. उनको बाहर निकालने के लिए गैस कटर का उपयोग कर गाड़ी काटी गई. तब कहीं जाकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया.

यह है पुलिस का कहना

मामले में पुलिस का कहना है कि सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है. वहीं, तीन लोग घायल हुए हैं. शवों को मर्चुरी भिजवाया गया है और घायलों की इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है. मरने वाले रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. टक्कर मारने वाले ट्रक को जब्त कर केस दर्ज कर लिया गया है.

(रिपोर्ट- धर्मेंद्र सिंह)

Advertisement
Advertisement