scorecardresearch
 

Chhattisgarh Panchayat Aaj Tak: बृजमोहन अग्रवाल ने लगाया 5 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप, शैलेष नितिन ने किया पलटवार

Panchayat Aaj Tak Chhattisgarh: 'पंचायत आजतक छत्तीसगढ़' में बुधवार को कांग्रेस नेता शैलेष नितिन और राज्य के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल के बीच चर्चा हुई. इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने पांच हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया तो वहीं शैलेष नितिन में पलटवार किया.

Advertisement
X
पंचायत आजतक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता शैलेष नितिन और बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल.
पंचायत आजतक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता शैलेष नितिन और बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल.

रायपुर के होटल सयाजी में बुधवार को 'पंचायत आजतक छत्तीसगढ़' का आयोजन किया गया. इसमें कांग्रेस नेता शैलेष नितिन और राज्य के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल के बीच 'अबकी बार किसकी सरकार' के मुद्दे पर चर्चा हुई. सबसे पहले बीजेपी पर निशाना साधते हुए शैलेष नितिन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी को अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं रह गया है. इसलिए ईडी, आईटी और सीबीआई की मदद ली जा रही है.

Advertisement

शैलेष नितिन ने कहा,'छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने किसानों का 9 हजार 720 करोड़ का कर्ज माफ किया. गांव-गांव में गोठान बनाए. आज चाय की पत्ती जैसी दिखने वाली वर्मी कम्पोस्ट खाद राज्य में मिल रही है. बस्तर में पहले क्या हालात थे. मलेरिया और जापानी बुखार से लोग पीड़ित थे. कांग्रेस सरकार आई तो अस्पतालों की व्यवस्था कराई. दाई-दीदी क्लीनिक शुरू किए. लोग दिल्ली के स्कूलों की बात करते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मन स्कूल चल रहे हैं. लोगों को एक बार यहां आकर भी देख लेना चाहिए.'

उन्होंने आगे कहा,'आज राज्य सरकार एक मई को बासी दिवस मना रही है. मजदूरों का भोजन बासी ही है. आज बड़े-बड़े कलेक्टर और एसपी एक मई को बासी खाकर अपनी फोटो फेसबुक और ट्विटर पर डालते हैं. अगर कलेक्टर और एसपी को बासी का सम्मान करना पड़ रहा है. संदेश एकदम स्पष्ट है कि उनको बासी खाने वाले मजदूर और किसान का भी सम्मान करना पड़ेगा.' शैलेष नितिन से जब पूछा गया कि रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में कलेक्टर भर्ती में घोटाले का आरोप लगाया है. इस पर उन्होंने कहा,'उनका (रमन सिंह) का कार्यकाल घोटाले से भरा रहा है. इसलिए रमन सिंह को यह सब बातें शोभा नहीं देती हैं.' 

Advertisement

शैलेष नितिन के आरोपों का जवाब देते हुए बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा,'कांग्रेस बासी दिवस का बखान कर रही है. पर क्या मजदूर अधिकारियों की तरह टेबल पर बैठकर कांटे और चम्मच से बासी भोजन खाते हैं. कांग्रेस का विश्वास भूपेश बघेल से उठ गया है. इसलिए टीएस सिंह देव को डिप्टी सीएम बनाया गया है. कांग्रेस सरकार को इस बात से पहचाना जा रहा है कि कितना पैसा कमाकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भेजा जा सकता है. एक लाख करोड़ का का भ्रष्टाचार भूपेश बघेल सरकार ने किया है. पांच साल के अंदर रायपुर को लोग गड्ढापुर कह रहे हैं. छत्तीसगढ़-छत्तीसगढ़िया की बात करने वाले लोग. गरीबों के धान में पांच हजार करोड़ का घोटाला किया. यह किसका पैसा है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement