scorecardresearch
 

क्या छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 33% महिलाओं को मिलेगा टिकट? राधिका खेड़ा और लक्ष्मी वर्मा ने कही ये बात

Chhattisgarh Panchayat Aaj Tak: रायपुर में पंचायत आजतक छत्तीसगढ़ में 'महिलाओं के मन में क्या है' विषय पर चर्चा हुई. इसमें कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा और बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा ने भाग लिया. इस दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों को लेकर तीखी बहस हुई और दोनों ने ही एक-दूसरे के सवालों का जवाब भी दिया.

Advertisement
X
पंचायत आजतक छत्तीसगढ़ में राधिका खेड़ा और लक्ष्मी वर्मा.
पंचायत आजतक छत्तीसगढ़ में राधिका खेड़ा और लक्ष्मी वर्मा.

रायपुर में बुधवार को 'पंचायत आजतक छत्तीसगढ़' का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस की तरफ से पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा और बीजेपी की तरफ से पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा मौजूद रहीं. 'महिलाओं के मन में क्या है' विषय पर बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने कहा,'आज सबसे कम बेरोजगारी कहीं पर है तो वह छत्तीसगढ़ में है. हमारी सरकार गोधन योजना लेकर आई. हमने लोगों के लिए रोजगार का इंतजाम किया. राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध भी तेजी से कम हुआ है. NCRB के डेटा के मुताबिक पहले जहां छत्तीसगढ़ रेप के मामले में पांचवे स्थान पर था. हमारी सरकार आने के बाद 16वे नंबर पर चला गया. राज्य में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में 68 प्रतिशत की कमी आई है.'

Advertisement

होटल सयाजी में हुए आयोजन के दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए राधिका खेड़ा ने कहा,'कुछ समय पहले छत्तीसगढ़ में उपचुनाव हुआ, उस दौरान बीजेपी ने एक ऐसे व्यक्ति को अपना उम्मीदवार बना दिया, जिस पर POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज था. हालांकि, इस चुनाव में भाजपा की जबरदस्त हार हुई. NCRB के डेटा के मुताबिक रमन सिंह के 15 साल के कार्यकाल में हर रोज 3 रेप होते थे. लेकिन बीजेपी का रवैया इस पर हमेशा दोहरा रहा है. आरम के बीजेपी का मंडल अध्यक्ष रेप के मामले में पकड़े गए. नेता प्रतिपक्ष के लड़के ने आदिवासी महिला के साथ रेप किया. वह भी पकड़ा गया, लेकिन बीजेपी इस बात का जवाब नहीं देती है कि उसने POCSO एक्ट के आरोपी को चुनाव लड़ने के लिए टिकट क्यों दी? हमारी सरकार कानून लेकर आई कि अगर कोई रेप का आरोपी होगा तो उसे सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी और अगर सरकारी नौकरी में होगा तो वह भी चली जाएगी. इन्होंने (BJP) तो नेता प्रतिपक्ष को तक नहीं हटाया. जिनके बेटे ने आदिवासी महिला के साथ रेप किया था.'

Advertisement

लक्ष्मी वर्मा ने दिया राधिका के आरोपों का जवाब

राधिका खेड़ा के आरोप का जवाब देते हुए बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा ने कहा,'जिस उम्मीदवार पर POCSO एक्ट की बात कही जा रही है. उस पर आरोप साबित नहीं हुआ. यह एक राजनीतिक मुद्दा था. कांग्रेस कभी इस पर बात नहीं करती कि हाल ही में शिक्षक दिवस के दिन यहां शिक्षिका से अनाचार हुआ. रक्षाबंधन के दिन दो बहनों के साथ रायपुर के पास सामूहिक दुष्कर्म हुआ. हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ आए थे. तब एक 6 साल की बच्ची की माता धरसीमा थाना के अंतर्गत रिपोर्ट लिखवाने के लिए दिनभर पुलिस स्टेशन में बैठी रही. इसके बाद लोकल राजनेता एक्टिव हुए, तब कहीं जाकर एफआईआर दर्ज हो सकी. आज राज्य में बेटियां खुलेआम घूमने में डरने लगी हैं. तीन साल पहले एक महिला के साथ रेप हुआ था. दो महीने तक एफआईआर ही दर्ज नहीं हुई. बाद में महिला ने खुदकुशी कर ली. उसके पिता भी केस दर्ज कराने के लिए भटकते रहे.' 

राष्ट्रपति तक ने की छत्तीसगढ़ के CM की तारीफ

इसके बाद एक बार फिर राधिका खेड़ा ने बीजेपी के पुराने 15 साल के शासन पर सवाल उठाते हुए कहा,'आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार एक से बढ़कर एक योजनाएं चला रही है. यहां की गोधन न्याय योजना को राष्ट्रीय अवॉर्ड मिल चुका है. इसके अलावा और भी कई योजनाओं के लिए राज्य सरकार को केंद्र से अवॉर्ड मिल रहे हैं. इस साल सितंबर में राष्ट्रपति छत्तीसगढ़ आई थीं. उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ सबसे अच्छा राज्य है और भूपेश बघेल सबसे अच्छे मुख्यमंत्री हैं.'

Advertisement

महिलाओं के लिए राजनीति से ऊपर उठकर हो काम

बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा ने एक बार फिर कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा,'कांग्रेस के राज में छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार हो रहा है. वर्मी कम्पोस्ट की गुणवत्ता ही नहीं है और उसे किसानों को दिया जा रहा है. छत्तीसगढ़ की सरकार नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना में भी बड़े फर्जीवाडे़ कर रही है. उन्होंने महिला आरक्षण बिल को लेकर कहा कि अगर राजनीति से ऊपर उठकर काम किया जाएगा तो महिलाओं के लिए बेहतर होगा.' उनसे जब पूछा गया कि इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी कितनी सीटें जीतेगी? तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने बहुमत के साथ जीतने की बात कही. लेकिन सीटों का कोई दावा नहीं किया.

90 सीटों पर काम करने आ रहे BJP के 220 नेता

दोनों के बीच शराबबंदी के मुद्दे पर तीखी बहस हुई. हालांकि, दोनों ने ही शराबबंदी के लिए किसी समय सीमा का दावा नहीं किया. इसके बाद लक्ष्मी वर्मा को जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने कहा,'संसद में महिला आरक्षण बिल पास हो चुका है. अब बीजेपी बताए कि कितनी टिकट इस विधानसभा चुनाव में महिलाओं को दी जाएगी. महिला आरक्षण वाले नियम को 2024 में ही क्यों नहीं लागू किया जा रहा है. 2029 तक इंतजार क्यों कर रहे हैं?' छत्तीसगढ़ चुनाव में 33 फीसदी आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि 33 फीसदी क्यों उससे ज्यादा टिकट भी महिलाओं को दिए जा सकते हैं. राधिका ने बीजेपी पर इस चुनाव में घबराने का आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में पूरे देशभर से 220 से ज्यादा नेता आकर काम करने वाले हैं. ये लोग रैली के लिए नहीं आ रहे हैं. 90 सीटों पर काम करने के लिए आ रहे हैं. लक्ष्मी वर्मा ने भी कहा कि उनकी पार्टी भी 33 फीसदी से ज्यादा महिलाओं को टिकट देने का प्रयास कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement