छत्तीसगढ़ के कांकेड़ में एक ऐसी घिनौनी वारदात हुई है जो रोंगटे खड़े कर देगी. एक हॉस्टल में नाबालिग बच्चियों का कई महीनों तक यौन शोषण होता रहा और कोई कुछ नहीं कर पाया. इस बीच मेडिकल रिपोर्ट में 11 लड़कियों के साथ यौन शोषण की पुष्टि हो चुकी है.
उधर राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि गर्ल्स हॉस्टल में महिलाएं ही वार्डन होंगे. इस आरोप में एक चौकीदार को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, अब शिक्षाकर्मी भी गिरफ्तार किया गया है.
कांकेड़ के झलियामारी में एक आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल में पिछले दो साल से यहां का चौकीदार और एक कर्मचारी 11 लड़कियों के साथ कुकर्म करता रहा और बच्चियां सबकुछ भुगतने को मजबूर रहीं.
पिछले हफ्ते इस करतूत की जानकारी जब कांकेड़ के जिला कलेक्टर को हुई तो फौरन कार्रवाई शुरू हुई. महिला अफसरों की निगरानी में जांच हुई. जांच में रेप की पुष्टि हुई, तब जाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
दोनों आरोपियों पर आईपीसी की धारा 376 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है. हॉस्टल के अधीक्षक को भी सस्पेंड कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच एक आईपीएस अफसर को सौंप दी गई है.