scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: दुर्ग में भीषण सड़क हादसा, खदान में बस गिरने से 12 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लगभग 40 लोगों से भरी बस सड़क से फिसलकर 40 फीट गहरी मुरम खदान में गिर गई. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मंगलवार शाम एक बस के मुरम मिट्टी की खदान के गड्ढे में गिर जाने से 12 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए.

Advertisement
X
 दुर्ग में भीषण सड़क हादसा हुआ है
दुर्ग में भीषण सड़क हादसा हुआ है

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मंगलवार शाम को एक बस मुरम मिट्टी की खदान में गिर गई. इस घटना में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक (छावनी क्षेत्र) हरीश पाटिल ने कहा कि ये दुर्घटना रात करीब साढ़े आठ बजे कुम्हारी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत खपरी गांव के पास हुई. दुर्ग जिले के एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि मंगलवार रात लगभग 8.30 बजे डिस्टलरी कंपनी में काम करने वाले कामगार अपनी शिफ्ट खत्म होने के बाद घर जा रहे थे. घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस घटना में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है, गंभीर रूप से घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है. प्रथम दृष्टया लगता है कि बस अनियंत्रित हो गई थी.

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश-ओडिशा-छत्तीसगढ़ में गिरेंगे ओले! दक्षिणी राज्यों में सताएगी लू, जानें आज का मौसम

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लगभग 40 लोगों से भरी बस सड़क से फिसलकर 40 फीट गहरी मुरम खदान में गिर गई. मुरम एक प्रकार की मिट्टी है, जिसका उपयोग निर्माण के लिए किया जाता है.

Advertisement

एसपी के मुताबिक, सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया. अधिकारी ने बताया कि घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों का रायपुर और भिलाई के अस्पताल में इलाज चल रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दुर्घटना पर शोक जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है. 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी पोस्ट कर इस घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई लोगों के हताहत होने का समाचार बहुत दुखद है. सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं. मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

वहीं, छत्तीसगढ़ के सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर दुख जताया. सीएम ने लिखा, 'दुर्ग के कुम्हारी के पास निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. इस दुर्घटना में 11 कर्मचारियों के निधन का समाचार प्राप्त हो रहा है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकसंतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. दुर्घटना में घायल कर्मचारियों के ईलाज का समुचित प्रबंध किया गया है. मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

Live TV

Advertisement
Advertisement