छत्तीसगढ़ विधान सभा के करीब एक शख्स राज्य में शराबबंदी की मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया. इस शख्स ने अपने हाथ में तिरंगा और शराबबंदी की मांग वाला ज्ञापन ले रखा था. बताया जा रहा है कि अनवर नाम का यह शख्स कांग्रेस का कार्यकर्ता है. छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की मांग को लेकर राज्य भर में धरना प्रदर्शन का दौर जारी है.
टावर से कूदने की धमकी
करीब दो घंटे तक चले ड्रामे के बाद इस शख्स को नीचे उतारा गया. पुलिस और प्रशासन के लोग जब मौके पर पहुंचे तो प्रदर्शनकारी चेतावनी देने लगा कि अगर किसी ने उसे उतारने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ने की कोशिश की तो वो नीचे कूद जाएगा.
मुख्यमंत्री से मिलाने की शर्त
उसकी धमकी के बाद लोग नीचे से ही गुहार लगाते रहे. कुछ देर बाद अनवर नीचे उतरने को राजी हुआ, लेकिन उतरते वक्त उसने प्रशासन के सामने मुख्यमंत्री से मिलने की शर्त रख दी.
प्रशासन ने मानी कार्यकर्ता की शर्त
प्रशासन के सामने इस शर्त को मानने के अलावा और कोई रास्ता नहीं था. लिहाजा उसे आश्वस्त किया गया कि नीचे उतरते ही उसे विधान सभा सचिवालय में मौजूद मुख्यमंत्री रमन सिंह से मिलवाया जाएगा.