scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने की पुलिस मुखबिर की हत्या, इस साल मारे जा चुके हैं 113 Naxalite

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक कथित तौर पर पुलिस का मुखबिर था जिस वजह से नक्सलियों ने उसे गोली मार दी. अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई. बता दें कि पुलिस और सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चला रखा है जिसमें इस साल अब तक 113 नक्सली मारे जा चुके हैं.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में नक्सलियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक व्यक्ति कथित रौपर पुलिस के मुखबिर के रूप में काम करता था.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात धनोरा पुलिस थाना क्षेत्र के टिमडी गांव में हुई जब पीड़ित की पहचान दिनेश मंडावी के रूप में हुई, जो एक शादी में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था.

उन्होंने कहा, 'शुरुआती जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने मंडावी पर गोलीबारी की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और फिर भाग गए. दिनेश मंडावी को घायल अवस्था में जब अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उन्होंने दम तोड़ दिया.'

अधिकारी ने बताया कि मंडावी पुलिस की विशेष खुफिया शाखा के लिए मुखबिर के रूप में काम कर रहा था. उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी शुरू कर दी है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम लगातार नक्सल विरोधी अभियान चला रही है जिसमें इस साल अब तक 113 नक्सली मारे जा चुके हैं. बीते मई महीने में छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी संख्या में नक्सलियों को मार गिराया था.

Advertisement

गंगलूर पुलिस थाना क्षेत्र के पीडिया गांव के पास जंगल में 12 घंटे चले ऑपरेशन में सुरक्षाकर्मियों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया था. उन सभी के शवों को बीजापुर जिला मुख्यालय लाया गया था. जिन नक्सलियों को मारा गया था उनके सिर पर 31 लाख रुपए का इनाम था.  

 

Live TV

Advertisement
Advertisement