scorecardresearch
 

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एरिया डिप्टी कमांडर दुर्गेश कोट्टी ढेर, AK-47 और इंसास राइफल बरामद

छत्तीसगढ़ के मोहला मानपूर जिले के महाराष्ट्र सीमा के अंतिम गांव जोडीटोला के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सली कैम्प लगाए हुए हैं और पुलिस को नुकसान पहुंचाने घात लगाए बैठे हैं.

Advertisement
X
नक्सली का शव और बरामद सामान.
नक्सली का शव और बरामद सामान.

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से सटे महाराष्ट्र की गढ़चिरौली पुलिस ने नक्सली पुलिस मुठभेड़ में 2 नक्सलियों को मार गिराने मे सफलता हासिल की है. पुलिस ने इनके पास से Ak47, इन्सास बन्दूक सहित अन्य नक्सली समान भारी मात्रा में बरामद किया है.

Advertisement

गढचिरौली पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली था कि छत्तीसगढ़ के मोहला मानपूर जिले के महाराष्ट्र सीमा के अंतिम गांव जोडीटोला के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सली कैम्प लगाए हुए हैं और पुलिस को नुकसान पहुंचाने घात लगाए बैठे हैं.

सूचना के आधार पर गढ़चिरौली पुलिस ने एक टीम गठित कर मौके के लिए रवाना की. करीब तीन बजे के आसपास जैसे ही पुलिस को अपने ओर आते देख घात लगाए नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इस पर सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी हमला किया. देखें Video:-

पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब आधे घंटे तक मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस को भारी पड़ता देख बचे हुए नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके का सर्च ऑपरेशन चलाया.

सर्चिंग के दौरान पुलिस ने दो नक्सलियों का शव को बरामद किया है. मारे गए एक नक्सली की पहचान पुलिस ने दुर्गेस कोट्टी एरिया डिप्टी कमांडर के रूप में की है. दुर्गेश सरखेड़ा ब्लास्ट का मुख्य सूत्रधार था. इस घटना में पुलिस के 15 जवान शहीद हो गए थे. 

(रिपोर्ट:-परमानंद रजक)

Live TV

Advertisement
Advertisement