छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम का अमानवीय चेहरा सामने आया है. अतिक्रमण की कार्रवाई का विरोध करने पर हेड कांस्टेबल ने एक महिला को बाल पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और फिर उसकी पीठ पर जोरदार लात मारी. घटना का वीडियो सामने आया है. मामले पर सूरजपुर एसपी का कहना है कि उनके संज्ञान में फिलहाल यह मामला नहीं आया है. वहीं, यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है.
दरअसल, जिले के तीलसीवा गांव में लोगों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है. मामला सामने आने पर अतिक्रमण विरोध मुहिम चलाई गई. प्रशासन और पुलिस की टीम को गांव में अतिक्रमण हटाने के लिए भेजा गया था.
जब कार्रवाई शुरू की गई तो ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण कंट्रोल नहीं हुए. इस दौरान पुलिस ने सख्ती दिखाते हिए विरोध कर रहीं महिलाओं को पुलिस की गाड़ी में बिठाने की कोशिश की.
हेड कांस्टेबल ने की बर्बरता
घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ नजर आ रहा है कि एक महिला को गाड़ी में बिठाने की कोशिश की जा रही है. महिला पुलिसकर्मी उसे पकड़कर ले जाती नजर आ रहा है. तभी एक पुलिस जवान अन्य महिला को बाल से पकड़कर जमीन पर पटकता नजर आ रहा है. इसके बाद वह महिला की पीठ पर जोरदार लात मारता है. महिला के साथ मौजूद युवक पुलिसकर्मी को रोकता है.
देखें वीडियो...
अन्य पुलिसकर्मियों ने भी नहीं रोका
महिला के साथ बर्बरता करने वाला पुलिसकर्मी प्रदीप उपाध्याय हेड कांस्टेबल बताया जा रहा है. जिस समय वह महिला के साथ मारपीट कर रहा था तब अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. महिला पुलिस स्टाफ भी मौजूद था, लेकिन किसी ने हेड कांस्टेबल को नहीं रोका. वहीं, इस संबंध में जब सूरजपुर एसपी से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.