scorecardresearch
 

कथित सेक्स CD पर छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक गरमाई सियासत

छत्तीसगढ़ के जिस मंत्री की सीडी होने का दावा किया जा रहा है, उस मंत्री ने सामने आकर सीडी को फर्जी करार दिया. लोक निर्माण कार्य मंत्री राजेश मूणत ने इस पूरे प्रकरण को उन्हें बदनाम करने की साजिश बताया.

Advertisement
X
राजेश मूणत ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजेश मूणत ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Advertisement

छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक एक कथित पॉर्न सीडी को लेकर शुक्रवार को सियासत गर्म रही. इस मामले में जिस तरह वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा की यूपी के गाजियाबाद से गिरफ्तारी हुई, उसको लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में हैं. विनोद वर्मा को शनिवार को रायपुर लाया जाएगा.

छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक वर्मा पर पोर्न सीडी रखने और ब्लैकमेलिंग करने का आरोप है. छत्तीसगढ़ के जिस मंत्री की सीडी होने का दावा किया जा रहा है, उस मंत्री ने सामने आकर सीडी को फर्जी करार दिया. लोक निर्माण कार्य मंत्री राजेश मूणत ने इस पूरे प्रकरण को उन्हें बदनाम करने की साजिश बताया. विपक्षी कांग्रेस ने राजेश मूणत से इस प्रकरण में इस्तीफा मांगते हुए शनिवार को रायपुर में विशाल विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को राजेश मूणत के बंगले पर जाकर उनकी नेम प्लेट पर कालिख पोत दी.    

Advertisement

छत्तीसगढ़ में चुनाव बेशक 2018 में होने हैं, लेकिन इस राज्य की सियासत में कथित पॉर्न सीडी ने खलबली मचा दी है. साथ ही राज्य में बीजेपी के एक कद्दावर मंत्री की साख को भी दांव पर लगा दिया. ये प्रकरण उस वक्त सुर्खियों में आया जब दिल्ली में वीडियो रिकॉर्डिंग के एक स्टूडियो में छत्तीसगढ़ पुलिस ने छापा मारकर बड़ी संख्या में अश्लील सीडी बरामद की. छत्तीसगढ़ पुलिस ने गाजियाबाद में एक घर में छापा मारकर अश्लील सीडी से भरा एक डब्बा बरामद किया. छत्तीसगढ़ पुलिस के दावे के मुताबिक ये डब्बा पत्रकार विनोद वर्मा के घर छापा मारकर बरामद किया गया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, मूणत नहीं देंगे इस्तीफा

जैसे ही विनोद वर्मा की गिरफ्तारी की बात रायपुर तक पहुंची वैसे ही राज्य स्तर पर बीजेपी का पूरा अमला किसी भी तरह के डैमेज की संभावना को खत्म करने की कोशिश में जुट गया. रायपुर के सर्किट हाउस में बीजेपी नेताओं का तांता लग गया. लगे हाथ राजेश मूणत की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करा दी गई. इसमें मूणत ने सीडी को फर्जी करार दिया . साथ ही राजनीतिक विरोधियों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप भी जड़ दिया. राजेश मूणत ने इस बात से इनकार किया है कि पत्रकार विनोद वर्मा ने सीधे तौर पर उनसे कभी कोई बातचीत की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मूणत ने मीडिया से दूरी बना ली. उनका कहना है कि उन्होंने जो कहना था वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह दिया है.   

Advertisement

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने ये भी कहा कि जांच प्रभावित ना हो इसलिए मंत्री राजेश मूणत का तत्काल इस्तीफा लिया जाना चाहिए. अगर वो इस्तीफा नहीं देते तो उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए. कांग्रेस नेता ने पत्रकार विनोद वर्मा की गिरफ्तारी को भी नाजायज करार दिया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धर्मलाल कौशिक ने मूणत के इस्तीफे की मांग को सिरे से ख़ारिज कर दिया है.

AAP कार्यकर्ताओं ने मूणत की नेमप्लेट पर पोती कालिख

राजेश मूणत के घर की नेम प्लेट पर कालिख पोतने वाले AAP कार्यकर्ताओं का कहना है कि मूणत को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. AAP कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी के लोग दिल्ली में बात बात पर उनके नेताओं का इस्तीफा मांगते हैं, लेकिन जब उनके किसी नेता की करतूत सामने आती है तो पूरी बीजेपी पाक साफ बताने में जुट जाती है.

रायपुर के पत्रकारों से लेकर कई सामाजिक संगठनों ने विनोद वर्मा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के रवैये पर नाराजगी जाहिर की है. प्रेस क्लब के महासचिव सुकान्त राजपूत का आरोप है कि पुलिस ने  मामले की बगैर प्राथमिक पड़ताल किये पत्रकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार किया.

रायपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से भी विनोद वर्मा की गिरफ्तारी पर अपना पक्ष रखा गया. आईजी, रायपुर प्रदीप गुप्ता ने बताया कि इस मामले की शिकायत बीजेपी कार्यकर्ता प्रकाश बजाज ने की थी. बजाज के मुताबिक उसे फोन आया था, जिसमें कहा गया था कि उसके आका की पॉर्न सीडी फोन करने वाले शख्स के पास है. इसके बाद प्रारंभिक जांच में जो टेलीफोन नंबर सामने आएं उसके मुताबिक पत्रकार विनोद वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की गई. प्रकाश बजाज बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य होने के साथ पार्टी की आईटी सेल का प्रभारी रह चुका है. मामले के तूल पकड़ने के बाद प्रकाश बजाज भी मीडिया के सामने नहीं आ रहा.  विनोद वर्मा को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस शनिवार को रायपुर आएगी. गाजियाबाद की अदालत ने छत्तीसगढ़ पुलिस की ट्रांजिट रिमांड की अर्जी स्वीकार कर ली है.

Advertisement

कौन हैं राजेश मूणत

राजेश मूणत रायपुर पश्चिम विधान सभा सीट से लगातार तीसरे बार विधायक है. इसके पहले वे वर्ष 2001 से लेकर 2003 तक बीजेपी युवा मोर्चा की छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष थे. वर्ष 2003 के विधान सभा चुनाव में राजेश मूणत बने कोंग्रेसी उम्मीदवार को परास्त कर पार्टी में अपना दबदबा बनाया था. पहली बार विधायक चुने जाते ही मुख्यमंत्री रमन सिंह ने उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया था. इसके बाद 2008 और 2013 के विधान सभा चुनाव में भी राजेश मूणत ने जीत हासिल की. मूणत बीजेपी सरकार में लगातार 14 साल से कैबिनेट मंत्री के रूप में कई विभागों की कमान संभल चुके है. 

Advertisement
Advertisement