scorecardresearch
 

नोटबंदी की मार में फंसी प्रधानमंत्री आवास योजना

रांची में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चुने गए 2000 लाभुकों के घर बनाने पर रोक लग गई है. रांची नगर निगम ने इस योजना के तहत आने वाले लाभुकों का चयन कर पहले इंस्टॉलमेंट के रूप में दिए जाने वाला पैसा बैंकों में भेज दिया लेकिन जनधन खातों पर रोक लगी होने की वजह से इन्हें पैसा नहीं मिल रहा है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री आवास योजना पर नोटबंदी का असर
प्रधानमंत्री आवास योजना पर नोटबंदी का असर

Advertisement

रांची में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चुने गए 2000 लाभुकों के घर बनाने पर रोक लग गई है. रांची नगर निगम ने इस योजना के तहत आने वाले लाभुकों का चयन कर पहले इंस्टॉलमेंट के रूप में दिए जाने वाला पैसा बैंकों में भेज दिया लेकिन जनधन खातों पर रोक लगी होने की वजह से इन्हें पैसा नहीं मिल रहा है.

जनधन खातों पर लगी रोक
नोटबंदी की वजह से जिन लाभुकों का बैंक में जन धन खाता है उन्हें बैंक से पैसा नहीं मिल रहा है. बैंक जाने पर उन्हें साफ बताया जा रहा है कि जन धन खाते में फिलहाल कोई लेन देन नहीं होगा क्योंकि ऊपर से रोक लगाई गई है. ऐसे में पैसा नहीं मिलने से 2000 से अधिक लाभुकों ने घर का निर्माण कार्य रोक दिया है. वहीं कई लाभुक नगर निगम के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं मिल रहा है.

Advertisement

जनधन खातों के दुरुपयोग की वजह से बंद किया गया लेन-देन
बैंकर्स की मानें तो जन धन खाते में अवैध रूप से पैसा जमा होने की सूचना के बाद आरबीआई ने सभी बैंकों को निर्देश जारी कर कहा है कि अगले आदेश तक जन धन खाते में कोई लेन देन नहीं किया जाए. ऐसे में जो भी लाभुक जन धन खाता से जुड़े हैं उनके अकाउंट से किसी तरह का लेन देन नहीं हो रहा है. इसका खामियाजा ऐसे लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है कि जिनके खाते में कोई अवैध लेन देन नहीं हुआ.

Advertisement
Advertisement