छत्तीसगढ़ पुलिस ने दुर्ग जिले में चल रहे बड़े देह व्यपार का भंडाफोड़ किया है. मौके से पुलिस ने 9 युवकों को गिरफ्तार किया है और स्पा में काम करने वाली 9 युवतियों को रेस्क्यू किया. पुलिस की रेड पड़ते ही स्पा सेंटर का मलिक फरार हो गया. उसकी तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी करके उसे भी गिरफ्तार कर लिया.
यह स्पा सेंटर भिलाई के सूर्या मॉल में चल रहा था. पुलिस को इसकी जानकारी मुखबिर के जरिए मिली थी. इसके बाद एक टीम का गठन कर स्पा में छापेमारी की गई थी. स्मृति नगर पुलिस चौकी अंतर्गत सूर्या मॉल स्थित एसेंस स्पा सेंटर में आईपीएस निखिल राखेचा और आईपीएस वैभव की टीम ने मिलकर छापेमार कार्रवाई की.
असम और बंगाल से लाई गई थीं लड़कियां
कस्टमर की डिमांड पर स्पा सेंटर में देह व्यापार का गैर कानूनी कार्य किया जा रहा था. असम और बंगाल की सुंदर लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा था. दुर्ग एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने घटना का खुलासा करते बताया कि सूर्या टीआई मॉल जुनवानी स्थित एसेंस स्पा सेंटर में देह व्यापार की शिकायतें मिल रही थीं.
इस पर सीएसपी भिलाईनगर निखिल राखेचा के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा छापा मारा गया. इस दौरान स्पा सेंटर में अन्य राज्य से असम और बंगाल से बुलाई गई महिलाओं से गैर कानूनी कार्य करवाया जा रहा था. छापे के दौरान मौके से ग्राहकों और महिलाओं को रंगे हाथों पकड़ा गया है. स्पा सेंटर के मालिक की संलिप्तता भी इस अवैध कार्य में पाई गई.
पीटा एक्ट के तहत की जा रही है कार्रवाई
मामले में एसपी दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि स्पा के मालिक और स्पा के संचालक मोहम्मद शरीफ खान के साथ 9 ग्राहकों को पकड़ा गया है. मामले में कार्यवाही जारी है. आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कारवाही की गई है.
मौके से संदिग्ध चीजों को रिकवर किया गया है. स्पा की टाइमिंग 10 बजे तक थी, लेकिन देर रात तक कस्टमर को बुलाया जाता था. रेस्क्यू की गई महिलाओं की काउंसलिंग कराई जाएगी. मानव तस्करी की बात सामने आ रही है. मामले की जांच की जाएगी.