नोटबंदी के एक माह पूरे होने पर विरोध में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पार्टी के युवा ब्रिगेड ने प्रदेशभर में शव यात्रा निकालकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद आम जनता को हो रही परेशानियों को देखते हुए इस प्रदर्शन को अंजाम दिया गया. नोटबंदी के एक महीने पूरे होने के बाद स्थिति सुधरने के बजाय बद से बदतर हो गई है. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक उनकी पार्टी नोटबंदी का समर्थन करती है, लेकिन इसके क्रियान्वयन में भारी विफलता ने सारी हद पार कर दी हैं. नोटबंदी के गलत क्रियान्वयन ने व्यापार, रोजगार और कामगार को जीते जी मार दिया है. लोग घंटों बैंको में भिखारियों की तरह भूखे प्यासे खड़े हैं.
राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पार्टी के युवा प्रकोष्ठ ने इस शव यात्रा के लिए खाली जेब अर्थी सजाई और उसे पूरे शहरभर लेकर घूमे. इस शव यात्रा के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने खाली कटोरा हाथ में पकड़ा और कुछ ने खाली जेब की माला पहनकर आम जनता की परेशानियों को उजागर किया.