कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि उनकी पार्टी के नेताओं पर हुआ नक्सली हमला कांग्रेस पर हमला नहीं, बल्कि यह लोकतंत्र पर हमला है.
राहुल गांधी ने कहा, ‘यह कांग्रेस पर हमला नहीं है. यह लोकतंत्र पर हमला है. लेकिन हम इस तरह के हमले से नहीं डरेंगे और साहस के साथ आगे बढ़ना जारी रखेंगे.’
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने नयी दिल्ली से देर रात दो बजे यहां पहुंचने के बाद रायपुर कांग्रेस भवन में संवाददाताओं से संक्षिप्त बातचीत की.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘मैंने अस्पताल में वीसी शुक्ला और अन्य घायलों से मुलाकात की.’
शनिवार को हुए नक्सली हमले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा की मौत हो गई और पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ला तथा 19 अन्य घायल हो गए थे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्या चरण शुक्ला और 29 अन्य लोग उस समय घायल हो गए थे जब भारी हथियारों से लैस माओवादियों ने छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में जगदलपुर के नजदीक दरभा घाटी में घने जंगलों में कांग्रेस नेताओं के काफिले पर घात लगाकर हमला किया.
राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने से संबंधित एक सवाल के जवाब में राहुल ने कहा, ‘यह राजनीति करने का समय नहीं है.’
उन्होंने कहा, ‘यह यहां राजनीति करने का वक्त नहीं है. यह दुखद घटना है और हम सभी को एकसाथ खड़े रहना होगा. ’ घायलों का यहां के राम कृष्ण केयर अस्पताल में इलाज चल रहा है.