scorecardresearch
 

Chhattisgarh: रायपुर से मुंबई जा रही इनोवा में मिले 4.5 करोड़ रुपये, हवाला कनेक्शन होने की आशंका

रायपुर पुलिस ने आमनाका में एक इनोवा कार से ₹4.5 करोड़ नकद जब्त किए. पैसे एक विशेष कंपार्टमेंट में छुपाए गए थे. दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया, लेकिन उन्होंने नकदी के बारे में जानकारी होने से इनकार किया. प्रारंभिक जांच में यह पैसा हवाला कारोबार से जुड़ा होने की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement
X
इनोवा से ₹4.5 करोड़ कैश बरामद
इनोवा से ₹4.5 करोड़ कैश बरामद

छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. आमनाका में चेकिंग के दौरान एक सफेद इनोवा कार (23 BH 8886 J) से करीब ₹4.5 करोड़ नकद बरामद किए गए. यह रकम कार में विशेष रूप से बनाए गए एक खुफिया कंपार्टमेंट में छिपाई गई थी.

Advertisement

पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें कार चालक भी शामिल है. हालांकि, आरोपियों ने नकदी के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार किया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रायपुर से मुंबई जा रही इस गाड़ी में बड़ी मात्रा में नकद राशि मौजूद है.

इनोवा से 4.5 करोड़ नकद बरामद

इसी आधार पर पुलिस ने कार को रोका और तलाशी के दौरान भारी रकम बरामद की. प्रारंभिक जांच में यह पैसा हवाला कारोबार से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. पैसा कहां से आया और कहां जा रहा था, इसकी जांच चल रही है. दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार में बड़ी मात्रा में कैश ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने आमानाका में चेकिंग प्वाइंट लगाया था.

Advertisement

पुलिस मामला  दर्ज कर जांच शुरू की

सीएसपी अमन झा (आजाद चौक डिवीजन) ने पुष्टि की है कि जब्त किए गए पैसे को लेकर आरोपी कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए. इसके अलावा, पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि यह पैसा नागपुर के पास किसी दूसरी गाड़ी में शिफ्ट किया जाना था. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और इस रकम के असली मालिक की तलाश जारी है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement