scorecardresearch
 

अलग नजर आने के लिए फेसबुक पर पोस्ट की रिवॉल्वर के साथ फोटो, पहुंचा हवालात

कुछ लोगों ने मयंक के पास मौजूद रिवॉल्वर के अवैध रूप से खरीदे जाने की जानकारी समेत उसकी हथियारबंद फोटो पुलिस को सौंप दी. पुलिस ने तहकीकात की और शिकायत को सही पाया. इसके बाद मयंक को पुलिस के हत्थे चढ़ने में देर न लगी.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

रायपुर के एक नौजवान ने हाथों में रिवॉल्वर तान कर अपनी फोटो फेसबुक पर पोस्ट की. इस फोटो को कई दोस्तों ने लाइक किया. लेकिन कुछ लोगों ने बतौर शिकायत उस तस्वीर को पुलिस को भेज दिया. फिर क्या था. पुलिस ने उस हथियार की वैधानिकता और हथियार के लॉइसेंस की पड़ताल की. नतीजतन फेसबुक ब्वॉय हवालात पहुंच गया.

अलग दिखने के लिए पोस्ट की फोटो
रायपुर पुलिस की हवालात में बंद इस शख्स का नाम मयंक पंसारी है. शहर के टिकरापारा इलाके में रहने वाले मयंक के कई दोस्त फेसबुक पर काफी एक्टिव हैं. लिहाजा उसने भी फेसबुक को जिंदगी का अहम हिस्सा बना लिया. फेसबुक पर वो रोजाना अपनी एक से बढ़कर एक फोटो अपलोड करता रहता है. एक दिन उसने हाथ में रिवॉल्वर तान कर अपनी एक ऐसी फोटो अपलोड की जिसमें वो बहादुर बच्चा नजर आ रहा था. इस उम्मीद में की वो अपने दोस्तों से कुछ हटकर नजर आए और उसे ढेरों लोग लाइक करे. हुआ भी यूं ही. मयंक की फोटो को उसके दोस्तों ने खूब सराहा, लेकिन उससे दुश्मनी रखने वालों को ये फोटो नागवार गुजरी.

Advertisement

तहकीकात में शिकायत सही पाई गई
कुछ लोगों ने मयंक के पास मौजूद रिवॉल्वर के अवैध रूप से खरीदे जाने की जानकारी समेत उसकी हथियारबंद फोटो पुलिस को सौंप दी. पुलिस ने तहकीकात की और शिकायत को सही पाया. इसके बाद मयंक को पुलिस के हत्थे चढ़ने में देर न लगी.

घर से बरामद हुई रिवॉल्वर की 16 गोलियां
पुलिस ने मयंक को धर दबोचने के बाद उसके घर में भी छापेमारी की. उसके घर से रिवॉल्वर की 16 गोलियां भी बरामद की गई. पुलिस के मुताबिक मयंक ने शौकिया तौर पर ये रिवॉल्वरखरीदी थी. उसका न तो किसी गिरोह से कोई नाता है और न ही वो बदमाश किस्म का लड़का है. हालांकि गैरकानूनी रूप से हथियार रखने के जुर्म में उसे दफा 125 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. अवैध रूप से रिवॉल्वर उसने किस शख्स के जरिए खरीदी और वह कैसे हथियारों के सौदागर तक पहुंचा पुलिस इसकी तहकीकात में जुटी है.

Advertisement
Advertisement