छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मेयर मीनल चौबे के बेटे मृणाक चौबे और उसके चार दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन सभी पर आरोप है कि उन्होंने सड़क पर जन्मदिन मनाते हुए ट्रैफिक बाधित किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की.
घटना शनिवार रात करीब साढ़े 12 बजे रायपुर के चंगोराभाठा इलाके में मेयर के आवास के सामने हुई. बताया जा रहा है कि मृणाक चौबे उर्फ मेहुल अपने दोस्तों अविनाश चंदेल उर्फ चिंटू, मनोज गौतम, छगन देवांगन और रोशन कुमार देवांगन के साथ सड़क पर जन्मदिन मना रहा था. उन्होंने केक काटा और पटाखे जलाए, जिससे सड़क पर आवाजाही बाधित हो गई.
मेयर के बेटे ने दोस्तों के साथ बीच सड़क पर काटा केक
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने धारा 126(2) और भारतीय न्याय संहिता की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पांचों को गिरफ्तार किया. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हाल ही में कांग्रेस के 10 कार्यकर्ताओं को सड़क पर केक काटने और पटाखे जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और उन्हें एक रात जेल में बितानी पड़ी थी. लेकिन, मेयर के बेटे और उसके दोस्तों को जल्द ही जमानत मिल गई.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना
मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने पहले ही अधिकारियों को निर्देश दिया था कि सड़क पर जन्मदिन पार्टियों, भंडारे या अन्य अवैध आयोजनों पर सख्त कार्रवाई की जाए. रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह और एसएसपी लाल उमेद सिंह ने भी लोगों को चेतावनी दी है कि यदि किसी ने सड़क पर सार्वजनिक व्यवस्था भंग की, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.