छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. बताया जा रहा है कि बच्चे थर्माकोल की सीट पर बैठकर तैरने की कोशिश कर रहे थे, उसी दौरान वे पानी में डूब गए, जिससे यह हादसा हो गया. घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस और NDRF की टीम पहुंची. एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, माना बस्ती इलाके में स्थित तालाब में बच्चे नहाने गए थे. नहाने के दौरान दोनों बच्चे गहरे पानी में जाने लगे और वे डूब गए. इससे दोनों बच्चों की मौत हो गई. लोगों ने देखा तो घटना का जानकारी पुलिस को दी.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने बच्चों के शव की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया. तालाब में डूबे दो बच्चों में से एक का शव NDRF ने बरामद कर लिया है. वहीं दूसरे बच्चे की खोजबीन जारी है.
एएसपी बोले- थर्माकोल पर तैरने की कोशिश कर रहे थे बच्चे
इस संबंध में ASP नीरज चंद्राकर ने बताया कि रायपुर की माना बस्ती के पास एक तालाब है. वहां चार बच्चे नहाने के लिए गए थे. सभी बच्चे थर्माकोल की सीट पर तैरने की कोशिश करने लगे. इस दौरान 2 बच्चे पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई. एक बच्चे का शव निकाल लिया गया है. वहीं दूसरे बच्चे की तलाश के लिए NDRF और पुलिस की टीम जुटी हुई है.