केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को नक्सलियों को छत्तीसगढ़ और देश का दुश्मन करार दिया. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नक्सलियों की तरह विकास विरोधी है. उन्हें प्रदेश का विकास नहीं दिखता बल्कि वह विकास की राह में रोड़ा अटकाने की कोशिश में लगी रहती है.
राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की बहुप्रतीक्षित विकास यात्रा के शुरू होने के मौके पर बोल रहे थे. राजनाथ सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा का आगाज किया. इस दौरान रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस उनका विरोध करे, लेकिन विकास का नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को विकास दिखाई नहीं देता जबकि बीजेपी के 15 साल के कार्यकाल में राज्य के सभी 27 जिलों के तक़दीर बदल चुकी है. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लोगों के जीवन स्तर काफी सुधरा है. इसके बावजूद कांग्रेसी विकास खोजो का नारा लगा रहे हैं.
पहले चरण में 45 दिनों तक चलने वाली विकास यात्रा 65 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी. पहले चरण में बस्तर के करीब 10 नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों से यह यात्रा गुजरेगी. राजनाथ सिंह ने नक्सलियों को छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि देश का दुश्मन करार दिया. वही आमसभा संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि ये विकास यात्रा उनके लिए तीर्थ यात्रा से कम नहीं है.
बता दें, कि छत्तीसगढ़ में रमन सिंह की विकास यात्रा के विरोध में कांग्रेस विकास खोजो यात्रा निकाल रही है. कांग्रेस की यह यात्रा 13 मई को उसी स्थान से निकलेगी, जहां से रमन सिंह की विकास यात्रा निकली. माना जा रहा है कि सितंबर, अक्टूबर में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो जाएगा. लिहाजा बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम राजनैतिक दल अपनी जमीन तलाशने में जुटे हुए हैं.