मुख्यमंत्री के तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी का रिकॉर्ड तोड़ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह बीजेपी के सबसे लंबे कार्यकाल के सीएम बन गए हैं.
सोमवार को बतौर सीएम रमन सिंह ने एक हजार 230 दिन पूरे कर लिए. इस तरह उन्होंने पार्टी में नरेंद्र मोदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो पीएम मोदी ने गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए बनाया था. सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि पार्टी नेता रमन सिंह को बधाई देने से बचते रहे.
रमन सिंह ने 7 दिसंबर, 2003 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद 2008 और 2013 के विधानसभा चुनावों में पार्टी ने उनके नेतृत्व में जीत हासिल की और उन्हें सीएम पद पर बरकार रखा. सोमवार को रमन सिंह ने मुख्यमंत्री के तौर पर 1230 दिन पूरे किए. इससे पहले बीजेपी का कोई भी मुख्यमंत्री इतने समय इस पद पर नहीं रहा.
पहले नरेंद्र मोदी के नाम था यह रिकॉर्ड
इसके पहले यह रिकॉर्ड गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम था. उन्होंने 7 अक्टूबर, 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. 19 मई 2014 को पीएम पद की शपथ से पहले नरेंद्र मोदी 1229 दिन तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे.
दूसरे नंबर पर हैं MP के सीएम शिवराज
बीजेपी के मौजूदा मुख्यमंत्रियों में अब वरिष्ठता के हिसाब से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रमन सिंह के बाद आते हैं. चौहान ने 29 नवंबर 2005 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. पार्टी उनके नेतृत्व में भी दो चुनाव जीत चुकी है. उनके बाद राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हैं, जो 2003 से 2008 तक पांच साल सीएम रही थी, दूसरी बार 2013 से अभी तक मुख्यमंत्री हैं.