scorecardresearch
 

स्वास्थ्य सेवाओं में आउटसोर्सिंग का फैसला

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में संजीवनी एक्सप्रेस की तरह अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में आउटसोर्सिंग का फैसला किया है.

Advertisement
X
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में संजीवनी एक्सप्रेस की तरह अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में आउटसोर्सिंग का फैसला किया है. राज्य में अब 104 नंबर डायल कर चिकित्सकों से परामर्श लिया जा सकता है.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ में 108 संजीवनी एक्सप्रेस की सफलता को देखते हुए अब अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की भी आऊटसोर्सिग करने का निर्णय लिया है. इनमें 104 स्वास्थ्य सलाह केन्द्र, 102 महतारी एक्सप्रेस और स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण प्रमुख है.

राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री अमर अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के दूरस्थ अंचलों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य सलाह केन्द्र शुरू किया जा रहा है, जिसमें 108 संजीवनी एक्सप्रेस की तरह टोल फ्री नंबर 104 डायल करने पर लोगों को घर बैठे नि:शुल्क चिकित्सकीय सलाह सुलभ होगी.

अग्रवाल ने बताया कि लोगों को सर्दी, खांसी और सामान्य बुखार के लिए डॉक्टर के पास जाना पड़ता है. दूरस्थ अंचलों में डॉक्टर के बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवाइयां ले ली जाती है, इससे कभी-कभी स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है. 104 के माध्यम से सामान्य बीमारियों के उपचार के लिए घर बैठे चिकित्सीय परामर्श मिल जाने से लोगों को राहत मिलेगी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में 104 स्वास्थ्य सलाह केन्द्र स्थापित किया जा रहा है, जहां डॉक्टर और प्रशिक्षित स्टॉफ उपलब्ध रहेंगे और 104 पर मरीजों का कॉल आने पर उन्हें नि:शुल्क परामर्श देंगे. 

Advertisement
Advertisement