छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में क्रिश्चन अस्पताल की नर्स के साथ समाहिक बलात्कार की कोशिश का मामला सामने आया है. शनिवार को शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.
रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के पंडरी इलाके में स्थित क्रिश्चयन अस्पताल की 48 वर्षीय नर्स के साथ दो अज्ञात युवकों ने बलात्कार की कोशिश की.
पीडित नर्स ने पुलिस को बताया कि जब शुक्रवार सुबह चार बजे वह अपने क्वाटर में थी तब दो नकाबपोश लोगों ने उसके साथ बलात्कार की कोशिश की, आरोपियों से बचने के लिए उसने चिल्लाना शुरू कर दिया. जब वे कामयाब नही हुए तो वहां से भाग गए.
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
- इनपुट भाषा