scorecardresearch
 

रायपुर: रेप व ब्‍लैकमेल से परेशान लड़की ने की खुदकुशी की कोशिश

दिल्ली में जब एक लड़की के साथ बलात्कार हुआ, तो पूरा देश उबल पड़ा. लेकिन, जितनी बुलंद आवाज गुनहगारों को सजा दिलाने के लिए उठ रही है, उतने ही बुलंद हौसले हैं उन दरिंदों के भी, जो कायदे-कानून को कठपुतली समझते हैं.

Advertisement
X

दिल्ली में जब एक लड़की के साथ बलात्कार हुआ, तो पूरा देश उबल पड़ा. ऐसा लगा कि दुनिया के इस सबसे खौफनाक गुनाह के खिलाफ अब देश में आवाज बुलंद होने लगी है. लेकिन, जितनी बुलंद आवाज गुनहगारों को सजा दिलाने के लिए उठ रही है, उतने ही बुलंद हौसले हैं उन दरिंदों के भी, जो कायदे-कानून को कठपुतली समझते हैं.

Advertisement

रायपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएं. एक लड़की ने सुसाइड करने की कोशिश की. उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि एक शख्स की धमकियों और ब्लैकमेल से वह इस कदर परेशान हो गई है कि जीना नहीं चाहती है. जब मामले ने तूल पकड़ा, तो पुलिस कार्रवाई का दिखावा कर रही है.

लड़की ने जो पत्र अपने पिता को लिखा...
आदरणीय पापाजी, उस दरिंदे ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा. पापा, पेट्रोल पंप वाले अमन शर्मा ने मेरे साथ बलात्कार किया. उसने मुझे धोखे से नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाया था. बाद में बताया कि बेहोशी में उसने मेरी गंदी वीडियो बना ली है. वह इसे सबको दिखाने और मुझे बदनाम करने की लगातार धमकियां देता था. मेरी छोटी बहन को भी उससे खतरा है. पापा, मैं कमजोर नहीं हूं, लेकिन अब ऐसी जिल्लत की जिंदगी और नहीं जी सकती, इसलिए सुसाइड कर रही हूं. पापा, मेरे साथ ऐसा करने वाले अमन शर्मा को कड़ी सजा दिलाना.

Advertisement

करीबियों ने इंसाफ दिलाने की ठानी
कुछ ऐसा ही लिखकर दो रोज पहले इस लड़की ने जान देने की कोशिश की थी, लेकिन शुक्र है कि वह बच गई. पुलिस अब यह कह रही है कि लड़की बोलने की हालत में नहीं है, लेकिन इस पीड़ित के दोस्तों ने इंसाफ की इस लड़ाई को अपने ही दम पर लड़ने का फैसला किया है और लड़की का बयान मोबाइल में रिकॉर्ड किया है.

पुलिस की भूमिका पर संदेह
इंसाफ की जंग का दूसरा पहलू भी है. दूसरे पहलू पर पुलिस बैठी है और हरकत ऐसी लगती है कि अब तक वह आरोपियों को बचाने में लगी हुई थी. पहले शिकायत पर आरोपी को पकड़ा गया, लेकिन न जाने वह कैसे भाग भी गया. लेकिन मामले ने तूल पकड़ा, तो पुलिस भी जागी. आरोपी को फिर से धरा गया, केस दर्ज किया गया और लापरवाही बरतने वाले पुलिसवालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. इन सभी बातों का तब तक कोई मतलब नहीं, जब तक मौत की बिस्तर पर पहुंची इस लड़की को आखिरी इंसाफ नहीं मिल जाता.

वारदात से पैदा हुए कई सवाल
रायपुर में रेप की इस खौफनाक वारदात से कई गंभीर सवाल खड़े होते हैं. सवाल यह है कि आखिर देश में आज भी एक लड़की ही मरने को मजबूर क्यों है? सवाल यह भी है कि लोगों में क्यों बढ़ती जा रही है दरिंदगी की हिम्मत? क्या गुनाह करने वालों के मन में अब कायदे-कानून का डर ही नहीं रहा? आखिर क्यों पुलिस फौरन कार्रवाई नहीं कर पाती है?

Advertisement
Advertisement