छत्तीसगढ़ में राज्यपाल शेखर दत्त ने अंजोरा स्थित कामधेनु विश्वविद्यालय परिसर में चूहा विमुक्ति अभियान का शुभारंभ किया. यह अभियान राज्य सरकार के कृषि विभाग के सहयोग से राजधानी रायपुर के नजदीक बरोंडा स्थित राष्ट्रीय जैविक स्टैज्स प्रबंधन संस्थान द्वारा चलाया जाएगा.
संस्थान के अधिकारी डॉ. टी.पी. राजेंद्रन ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के प्रस्ताव पर बरोंडा में इस राष्ट्रीय संस्थान की स्थापना डेढ़ साल पहले सात अक्टूबर 2012 को हुई थी. संस्थान का संचालन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा किया जा रहा है.
डॉ. राजेंद्रन ने बताया कि पूरे देश में अखिल भारतीय चूहा प्रबंधन परियोजना शुरू की गई है. इस परियोजना के तहत किसानों की फसलों को चूहों से बचाने के लिए वैज्ञानिक तरीके से कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में चूहा विमुक्ति अभियान भी शुरू किया जा रहा है.