कांग्रेस की सांसद रेणुका चौधरी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में गैर कानूनी तरीके से सरकार चल रही है. रेणुका चौधरी के बयान के बाद सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने इसे लोकतंत्र का अपमान कहा है.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को कांकेर जिले में आदिवासी बच्चियों के साथ बलात्कार की घटना के खिलाफ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा किए जा रहे विरोध में शामिल होने पहुंची कांग्रेस की सांसद ने कहा कि राज्य में बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहा है.
यहां गैरकानूनी तरीके से सरकार चल रही है और झूठ का नकाब लेकर आगे बढ़ा जा रहा है.
रेणुका चौधरी ने कहा कि यहां बच्चियों और महिलाओं के साथ लगातार अत्याचार की घटनाएं हो रही है. जिन लोगों ने राज्य सरकार को चुना है अब समय आ गया है कि वे ही लोग इन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे.
वहीं केंद्रीय मंत्री दीपा दास मुंशी ने कहा कि राज्य में महिला और बच्चियां सुरक्षित नहीं है. राज्य के मुख्यमंत्री बच्चियों की पहचान उजागर होने के कारण घटनास्थल में नहीं जाने की बात कहते हैं. लेकिन मुख्यमंत्री को वहां जाना चाहिए और बच्चियों से मिलना चाहिए.
इधर रेणुका चौधरी के बयान के बाद सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने इस बयान पर आपत्ति जताई है और इसे लोकतंत्र का अपमान बताया है.
भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष राम सेवक पैकरा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की जनता को गैर कानूनी कहना छत्तीसगढ़ की जनता और लोकतंत्र का अपमान है.
पैकरा ने कहा कि रेणुका चौधरी ने जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को गैर कानूनी कहा है जिससे साबित होता है कि उनका संविधान और लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है.