scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ : सड़क हादसे में11 महिलाओं की मौत, 29 घायल

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बुधवार देर रात 12.30 बजे एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 29 घायल हो गए.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बुधवार देर रात 12.30 बजे एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 29 घायल हो गए.

Advertisement

घायलों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. यह हादसा दल्लीराजहरा-राजनांदगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर अरमुरकसा के पास हुआ. बारातियों से भरी मेटाडोर और ट्रेलर के बीच जारदार टक्कर हुई. हादसे के बाद से मेटाडोर व ट्रेलर चालक फरार हैं.

बालोद के पुलिस अधीक्षक शेख आरिफ हुसैन ने बताया, 'मेटाडोर में लगभग 40 लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं ज्यादा संख्या में थीं. हादसे में एक बच्ची सहित 10 महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घायलों में पांच की हालत गंभीर है.'

पुलिस के मुताबिक, कोटागांव निवासी गिरधारी कोटपरिया के घर विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बहियाकुआं गांव से बारात आई. विवाह के बाद वापसी में 40 लोग मेटाडोर में सवार हुए. अरमुरकसा के पास मेटाडोर विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर से टकरा गई. इस हादसे में 8 महिलाओं और 8 वर्ष की एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement