छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बुधवार देर रात 12.30 बजे एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 29 घायल हो गए.
घायलों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. यह हादसा दल्लीराजहरा-राजनांदगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर अरमुरकसा के पास हुआ. बारातियों से भरी मेटाडोर और ट्रेलर के बीच जारदार टक्कर हुई. हादसे के बाद से मेटाडोर व ट्रेलर चालक फरार हैं.
बालोद के पुलिस अधीक्षक शेख आरिफ हुसैन ने बताया, 'मेटाडोर में लगभग 40 लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं ज्यादा संख्या में थीं. हादसे में एक बच्ची सहित 10 महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घायलों में पांच की हालत गंभीर है.'
पुलिस के मुताबिक, कोटागांव निवासी गिरधारी कोटपरिया के घर विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बहियाकुआं गांव से बारात आई. विवाह के बाद वापसी में 40 लोग मेटाडोर में सवार हुए. अरमुरकसा के पास मेटाडोर विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर से टकरा गई. इस हादसे में 8 महिलाओं और 8 वर्ष की एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.
इनपुट IANS