scorecardresearch
 

आलू-प्याज बेचने वाले के खाते में जमा हुए 50 लाख, आयकर विभाग का नोटिस

अकाउंट में एकमुश्त इतनी अधिक रकम जमा होने के मामले की जानकारी आयकर विभाग को हुई तो उन्होंने ठेले वाले को नोटिस भेजा. नोटिस देखकर ठेला वाला हैरत में पड़ गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

रायपुर में आलू-प्याज का ठेला लगाकर रोजाना सौ-दो सौ रुपए कमाने वाले शख्स के खाते में नोटबंदी के दौरान अचानक 50 लाख रुपए जमा हो गए और कुछ समय बाद यह रकम निकाल भी ली गई. इस अकाउंट में एकमुश्त इतनी अधिक रकम जमा होने के मामले की जानकारी आयकर विभाग को हुई तो उन्होंने ठेले वाले को नोटिस भेजा. नोटिस देखकर ठेला वाला हैरत में पड़ गया.

50 लाख रुपए कहां से आए, किसने जमा किया, इसकी उसे कोई जानकारी नहीं थी. आयकर विभाग के अधिकारियों को उसने समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. उसने अपनी आय का स्रोत साग-सब्जियों का ठेला और रोजाना उससे होने वाली आमदनी बताई. आखिरकर इनकम टैक्स विभाग ने उसे थाने में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी.

रायपुर के लालपुर का निवासी तीरथ प्रसाद मिश्रा ठेला लगाकर आलू-प्याज बेचता है. साल 2013 -14 में उसने HDFC शैलेन्द्र नगर में बचत खाता खुलवाया था. इसमें कभी कभार दो-तीन सौ रुपए जमा करता था. जरूरत पड़ने पर उसे निकाल भी लिया करता था. नोटबंदी के समय उसके खाते में अचानक किसी ने 50 लाख रुपये जमा कर दिए और कुछ समय पर इसे निकाल लिया. तीरथ के मुताबिक इसकी जानकरी उसे नहीं है. उसके खाते में 50 लाख जमा और निकाले जाने की जानकारी जब आयकर विभाग को मिली, तो उसने इसके संबध में तीरथ से जानकारी मांगी. नोटिस मिलते ही तीरथ के हाथपांव फूल गए. इतनी बड़ी राशि उसने न कभी देखा और न ही कमाया है, उसका हिसाब कहां से दे. लेकिन उसकी दलीलों से आयकर विभाग संतुष्ट नहीं हुआ. बैंक अधिकारियों ने भी उसके अकाउंट में जमा निकासी के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दिया. आखिरकर परेशान होकर तीरथ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

Advertisement
Advertisement