छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक स्कूल में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बताया जा रहा है कि क्लास रूम की अलमारी में रखी तेजाब की बोतल स्टूडेंट्स के ऊपर गिर गई. इससे दो छात्राएं झुलस गई हैं. दोनों छात्राएं 12वीं में पढ़ती हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के डभरा विकास खंड अंतर्गत कांसा गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल की है. यहां स्कूल के क्लासरूम में जब स्टूडेंट्स पढ़ रहे थे, उसी दौरान क्लासरूम (Classroom) की अलमारी में रखी तेजाब की बोतल (Bottle of Acid) नीचे गिर गई.
बोतल खुलने से चेहरे पर जा गिरे तेजाब के छींटे
बोतल खुलने से तेजाब की छींटें छात्राओं पर गिर गईं. इससे 12वीं में पढ़ने वाली दो छात्राएं झुलस गई हैं. इस घटना के बाद आनन-फानन में दोनों छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बताया जा रहा है कि छात्राओं के परिजन ने दोनों को डभरा अस्पताल में एडमिट किया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया है. इस मामले में फिलहाल स्कूल प्रबंधन की लापरवाही की सूचना सक्ती जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई है.