scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: OBC लड़की से प्रेम संबंध पर SC युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, वीडियो वायरल होने पर 5 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ जातीय हिंसा, सक्ती जिला खबर, राहुल आंचल मामला, SC युवक पर हमला, प्रेम संबंध विवाद, OBC लड़की SC लड़का, सतनामी समुदाय उत्पीड़न, वायरल वीडियो छत्तीसगढ़, SC/ST एक्ट केस, Sakti caste violence, बड़े रवेली गांव घटना, छत्तीसगढ़ क्राइम न्यूज़, छत्तीसगढ़ प्रेम प्रसंग विवाद

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के बड़े रवेली गांव में 21 वर्षीय एक युवक को प्रेम संबंध के चलते न सिर्फ बुरी तरह पीटा गया, बल्कि उसे सार्वजनिक रूप से निर्वस्त्र भी किया गया. पीड़ित युवक राहुल आंचल दभरा क्षेत्र का निवासी है और अनुसूचित जाति सतनामी समुदाय से है. वह गांव की एक 16 वर्षीय लड़की से प्रेम करता था, जो अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से है.

पुलिस के मुताबिक, 8 अप्रैल को राहुल अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था. तभी लड़की के परिजनों ने उसे घर में पकड़ लिया और उसके साथ बर्बरता शुरू कर दी. उसे निर्वस्त्र कर रस्सियों से बांधा गया और चप्पलों, पाइपों व केबल से पीटा गया. यहीं नहीं 9 अप्रैल को उसे फिर से नंगा किया गया और गांव की सड़कों पर पीटा गया. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है.

यह भी पढ़ें: 'जब नक्सली मरता है तो किसी को खुशी नहीं होती', छत्तीसगढ़ में बोले गृह मंत्री अमित शाह

वायरल वीडियो में से एक में आंचल को पेड़ के नीचे एक चबूतरे पर बैठे देखा जा सकता है, जबकि एक व्यक्ति उसे पीट रहा है. दूसरे वीडियो में पीड़ित को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि लड़की के माता-पिता ने उसे एक कमरे में पकड़ लिया और फिर दूसरों को बुला लिया, जिसके बाद उसे पूरी रात पीटा गया. अधिकारी ने बताया कि आंचल को पड़ोसी रायगढ़ जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

सक्ती की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने कहा, मारपीट के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और समुदाय के प्रमुखों (जिस समुदाय से व्यक्ति संबंधित है) को बुलाया और प्राथमिकी दर्ज कराई.

उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(2) (हत्या का प्रयास), 296 (अश्लील कृत्य), 351(2) (आपराधिक धमकी), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 126(2) (गलत तरीके से रोकना), 191(2) (दंगा) के साथ-साथ एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि इस सिलसिले में अब तक पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement