छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्कूल में करंट फैलने से 16 बच्चे झुलस गए हैं.
जिले के पुलिस अधीक्षक बीएस ध्रुव ने बताया कि जिले के केलहारी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत कछोर गांव के सरकारी प्राथमिक शाला में लोहे के गेट में करंट फैलने से 16 बच्चे झुलस गए हैं. इनमें से एक बच्ची को ज्यादा चोट आई है.
ध्रुव ने बताया कि क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से तेज बारिश हो रही है. बुधवार को जब स्कूल की छुट्टी हुई तब बच्चे अपने घर जा रहे थे. इस दौरान गेट में करंट फैलने से 16 बच्चे झुलस गए.
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद स्कूल के शिक्षक और ग्रामीणों ने बच्चों को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. अभी तक प्राथमिक जांच में पुलिस ने आशंका जताई है कि भारी बारिश के कारण दीवार गीली हो गई और वहां से करंट फैलकर लोहे के गेट तक पहुंच गया.
ध्रुव ने बताया कि इस घटना में सरिता नाम की बच्ची को हाथ में ज्यादा चोटें आई जबकि अन्य 15 बच्चों की हालत सामान्य है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
(इनपुट: भाषा)