छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के तीन सीनियर छात्रों को जूनियर छात्रों से रैगिंग करना महंगा पड़ गया. आरोपी छात्रों को एक साल के लिए कॉलेज और हॉस्टल से सस्पेंड कर दिया गया है.
पिटाई से घायल हुए छात्र
रैगिंग के नाम पर सीनियर छात्रों ने जूनियरों से काम कराना चाहा, जिसका जूनियर छात्रों ने विरोध किया. इससे सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान एक छात्र के कान का पर्दा फट गया और कुछ छात्रों को गंभीर रूप घायल हो गए.
एक साल के लिए सस्पेंड किए गए सीनियर
पीड़ित छात्रों ने अपने साथ हुए इस घटना की जानकारी तुरंत मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन को दी. प्रबंधन ने आरोपी छात्रों के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया और तीनों छात्रों को एक साल के लिए सस्पेंड कर दिया.
जूनियर छात्रों की हुई पिटाई
आरोपी छात्रों में दो इंटर्न डॉक्टर और एक फाइनल ईयर का छात्र है. यह घटना मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में हुई, जहां सीनियरों ने जूनियर्स को उन्हें सिगरेट ला कर देने को कहा. छात्रों ने जब इस बात का विरोध किया तो गुस्साए सीनियर छात्रों को यह बात नागवार गुजरी और जूनियर छात्रों की लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी.
मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डॉ. विवेक चौधरी के मुताबिक कॉलेज में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उनके मुताबिक अनुशासन तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई है और आगे भी की जाएगी.