scorecardresearch
 

रायपुर सेक्स सीडी, कई वरिष्ठ अधिकारियों पर यौन शोषण का आरोप

छत्तीसगढ़ में एक सेक्स रैकेट के खुलासे ने खलबली मचा दी है. घेरे में है वन विभाग के कई सीनियर आईएफएस अफसर. रायपुर पुलिस को की गयी एक शिकायत में एक अधिकारी ने कहा है कि उसे 24 साल की एक लड़की ब्लैकमेल कर रही है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

छत्तीसगढ़ में एक सेक्स रैकेट के खुलासे ने खलबली मचा दी है. घेरे में है वन विभाग के कई सीनियर आईएफएस अफसर. रायपुर पुलिस को की गयी एक शिकायत में एक अधिकारी ने कहा है कि उसे 24 साल की एक लड़की ब्लैकमेल कर रही है. उस लड़की का दावा है कि उसके पास उसकी अश्लील सीडी है. उस सीडी के बदले वो उससे 5 करोड़ की रकम की मांग कर रही है.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से तीन सीडी बरामद की गयी है. लड़की की दलील है कि शिकायतकर्ता अधिकारी शादी का झांसा देकर दो साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा. यही नहीं, बाद में उस अधिकारी ने शारीरिक शोषण के लिए उसे अपने उच्च अधिकारियों के पास भी भेज दिया.

इस लड़की ने छत्तीसगढ़ सरकार की नींद उड़ा दी है. विधानसभा में महिला अत्याचारों को लेकर एक ओर विपक्ष सरकार की बांहे उधेड़ रहा है. ऐसे समय इस लड़की और वन विभाग के अफसरों के आरोप प्रत्यारोप ने राजनैतिक गलियारों में खलबली मचा दी है. पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के आरोप में इस लड़की को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 3 सीडी बरामद की गयी है. यह तीनों सीडी धमतरी जिले के स्टेट बैंक के लॉकर में रखी गयी थी.

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ रायपुर के कुछ एक बैंको में भी आरोपी लड़की का अकाउंट है और उसने अपने अन्‍य लॉकरों में भी सीडी रखी है. फिलहाल पुलिस ने लड़की के पास से लैपटॉप, एक्सटर्नल हार्डडिस्क और करीब आधा दर्जन मोबाईल फोन जब्‍त किये हैं. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बरामद की गयी सीडी और हार्डडिस्क में शारारिक शोषण से संबंधिति है या फिर कुछ और.

आरोपी लड़की लाइफ इंश्‍योरेंस का काम करती है. अपनी गिरफ़्तारी के बाद पुलिस को दिए अपने ब्यान में उसने शादी का झांसा देकर शारारिक शोषण करने का आरोप लगाया है. उसके मुताबिक़ शिकायतकर्ता वन अधिकारी के साथ वो 5 सालों से लिवइन रिलेशनशिप में थी. उसके मुताबिक ये अफसर उसे हमेशा आर्थिक सहायता मुहैया कराता रहा. लेकिन कुछ महीनों से उसने उससे नाता तोड़ लिया. उस लड़की ने कुछ और अफसरों के नाम भी बताए हैं जिनके पास शिकायतकर्ता ने उसे उनके बंगलो में भेजा था. लड़की ने पुलिस को दिए अपने बयान में यह भी बताया है कि शिकायतकर्ता ने भी उसकी अश्लील सीडी बनाई है.

लड़की का कहना है, 'मैंने कोई ब्लैकमेल नहीं किया है. अभी तक मैंने जितना पैसा कमाया है अपने दम पर कमाया है. हां ये है कि उन्होंने मुझे हेल्प किया है. पर उन्होंने मेरा शारीरिक शोषण भी करते रहे हैं पिछले पांच साल से. बेटी की उम्र की हूं मैं. मैंने क्लिपिंग इसलिए बना के रखा क्योंकि मुझे लगा कि शोषण हो रहा है. और उनके पास भी मेरी क्लिपिंग थी. मैंने रिपोर्ट इसलिए नहीं लिखाया क्‍योंकि वो मुझे शादी का झांसा देते थे. क्योंकि वो अपनी बीवी से तंग आ चुके हैं और उनको तलाक देना चाहते हैं. बाद में उन्होंने बोला कि समाज है, मेरी सरकारी नौकरी है, तो उन्होंने बोला कि मैं तुम्हे आर्थिक मदद दूंगा. बाद में वो उन चीजों से भी आनाकानी करने लगे.'

Advertisement

फिलहाल पुलिस शिकायतकर्ता और आरोपी लड़की के बयानों की सत्‍यता परखने में जुटी है. वो यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी लड़की और शिकायतकर्ता ने एक दूसरे की अश्लील वीडियो क्यों बनाई.

Advertisement
Advertisement