scorecardresearch
 

हनीट्रैप में फंसा LIC एजेंट, पत्नी की सहेली ने न्यूड वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

बिलासपुर में एक LIC एजेंट हनीट्रैप गैंग के जाल में फंस गया. एजेंट की पत्नी की सहेली ने जमीन दिलाने के नाम पर उससे 11 लाख रुपये वसूले. इसके बाद युवती ने एजेंट को घर बुलाया मीठी-मीठी बातें की और शराब पिलाई. फिर उसका एक न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर 12 लाख रुपये की डिमांड करने लगे.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से हनीट्रैप का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक एलआईसी एजेंट को उसकी पत्नी की सहेली ने हनीट्रैप के जाल में फंसाया और मोटी रकम मांगी. दरअसल पत्नी की सहेली ने जमीन दिलाने के नाम पर 11 लाख रुपये लिए थे पर उन्हें जमीन नहीं दिलाई.

Advertisement

रुपये वापस मांगने पर युवती ने एजेंट को घर बुलाकर मीठी-मीठी बातें की और शराब पिलाई. फिर युवक का एक न्यूड वीडियो बना लिया. इसके बाद शुरू हुआ ब्लैकमेल का गंदा खेल. पीड़ित युवक से 12 लाख रुपये मांग करी गई. न देने पर रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जाने लगी. यह पूरा मामला एक साल पहले का बताया जा है, लेकिन पीड़िता के थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद अब सामने आया.  

न्यूड फोटो और वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

एलआईसी एजेंट युवक का आरोप है कि उसके साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी भी दी गई. इस घटना से परेशान होकर उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई. बताया जा रहा है कि एजेंट राज की पत्नी की बचपन की सहेली शब्बो बिलासपुर के तालापारा में रहती है. 

साल 2022 में शब्बो ने ही अपनी सहेली यानी LIC एजेंट की पत्नी को चुचुहियापारा निवासी असगर से मिलाया. दोनों में दोस्ती हो गई, असगर ने बताया कि वो प्रापर्टी डीलर है और एलआईसी में प्रापर्टी का पैसा इंवेस्ट कराने में मदद कर सकता है. इसके बाद बात आगे बढ़ी और रुपयों का लेनदेन हुआ. कुछ दिन बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया.  

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

सीएसपी पूजा कुमार ने बताया कि हनीट्रैप और सेक्सटॉर्शन के इस मामले को गंभीरता से लिया है. शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ उसकी नग्न तस्वीरें और वीडियो बनाई है. जिसका इस्तेमाल उसे ब्लैकमेल करने के लिए किया जा रहा था. पुलिस साइबर एक्सपर्ट की मदद से इस वीडियो और अश्लील फोटो की सत्यता पर जांच कर रही है. उसकी के हिसाब से आगे की कार्रवाई करेगी.    

Advertisement
Advertisement