छत्तीसगढ़ के कांकेर में ही बच्चियों के यौन शोषण का एक और मामला सामने आया है. यह मामला दुर्ग के एक कन्या आश्रम का है. पुलिस ने आरोपी वार्डन को हिरासत में लेकर केस दर्ज कर लिया है.
कुछ दिन पहले ही कांकेर जिले के नरहरपुर ब्लॉक के झलियामारी गांव में प्राथमिक कक्षा की आदिवासी छात्राओं के यौन शोषण का मामला सामने आया था. पुलिस ने हॉस्टल के चौकीदार को गिरफ्तार किया था, जबकि टीचर फरार हो गया था. इस मामले में 16 लड़कियों की मेडिकल रिपोर्ट में उनके यौन शोषण की पुष्टि हुई थी.
दुष्कर्म की बढ़ती शिकायतों को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस सहित कई सामाजिक संगठन राज्य सरकार पर दबाव बना रहे हैं.