केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को बीजेपी की महतारी हुंकार रैली संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जनता की तिजोरी लूटकर कांग्रेस का खजाना भरा जा रहा है. छत्तीसगढ़ में महिलाओं के साथ भूपेश राज में 6 हजार बलात्कार के मामले हुए हैं. इन्हें शर्म आनी चाहिए. जब बलात्कार पीड़ित आत्महत्या कर ले, तब यहां रिपोर्ट दर्ज होती है.
उन्होंने सवाल किया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार कौन चला रहा है- सोनिया या सौम्या? सौम्या चौरसिया छत्तीसगढ़ की पीसीएस अफसर हैं, जिनके घर ईडी ने रेड मारी थी. रेड के दौरान वह सीएम कार्यालय में उपसचिव का पद संभाल रही थीं.
बिलासपुर रेलवे को मोदीजी ने 9 हजार करोड़ दिए
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अमेठी की बेटी, छत्तीसगढ़ महतारी और उनकी बेटियों को प्रणाम करने आई है. मां महामाया की धरती में वीरांगना बिलासा को प्रणाम करती हूं. स्मृति ईरानी ने रेलवे के मामले में कांग्रेस के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि भूपेश बघेल का होम वर्क राहुल गांधी की तरह कच्चा हो गया है. केवल बिलासपुर रेलवे को 9 हजार करोड़ मोदीजी ने दिए हैं, सोनिया ने नहीं.
बिलासपुर में कांग्रेस की जमानत जब्त कराएंगे
स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी में प्रचार करने भूपेशजी भी गए थे, अगर आज भूपेशजी तक मेरी बात जा रही है तो सुन लें कि अमेठी में कांग्रेस पार्टी के गढ़ में जब हमने कांग्रेस की जमानत जब्त करा दी तो यह समझ लें कि हम दुश्मन के घर में घुसकर हमला करते हैं.
उन्होंने 'ए' फॉर अमेठी, 'बी' फॉर बिलासपुर, 'सी' फॉर छत्तीसगढ़ का नारा बुलंद करते हुए कहा कि यहां भी कांग्रेस की जमानत जब्त कराएंगे.
जनता की तिजोरी खाली करना कांग्रेस का काम
स्मृति ईरानी ने कहा- मैं यह पूछना चाहती हूं कि कांग्रेस के राज में छत्तीसगढ़ की पावन भूमि पर 6 हजार बहनों की इज्जत क्यों लूटी गई? क्यों हजारों महिलाओं का अपहरण हुआ? छत्तीसगढ़ में कांग्रेस राज में बहनों के साथ गैंगरेप होता है, बहनें आत्महत्या करती हैं, तब जाकर एफआईआर होती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनता की चिंता नहीं है. जनता की तिजोरी खाली करना उसका काम है.
कांग्रेस सरकार बनने के बाद घट गए रेप केस
कांग्रेस ने भी बीजेपी पर पलटवार किया. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बिलासपुर में रमन सरकार में नसबंदी के दौरान बहुत सी महिलाओं की मौत हुई थी. इस दौरान उन्होंने महिला अपराध के मामलों की कांग्रेस की सरकार बनने के तीन साल पहले और बाद की तुलना की.
उन्होंने NCRB की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 2016 से 2018 के दौरान महिलाओं पर रेप के मामले कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आधे हुए. रेप के मामले देश में 2018 में 10वें पायदान से घटकर 2021 में 16वें स्थान पर आ गए हैं. वहीं मानव तस्करी के मामलों में 72 फीसदी कमी आई है.
गंगा मैया के नाम पर स्मृति ईरानी ने झूठ बोला
प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला ने शराबबंदी को लेकर स्मृति ईरानी पर रैली में झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि गंगाजल की कसम केवल किसानों की कर्ज माफी को लेकर ली गई थी. गंगा मैया का नाम लेकर स्मृति ईरानी ने झूठ बोला.
उन्होंने पूछा कि रमन सरकार में शराब के सरकारीकरण पर स्मृति ईरानी ने सवाल क्यों नहीं उठाया? गुजरात के मुद्रा पोर्ट से जब हजारों करोड़ की ड्रग्स पकड़ी गई, तब उन्होंने विरोध क्यों नहीं किया?