छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर गुरुवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया. रायपुर एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. हादसे में 2 पायलटों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग कराई गई है.
क्रैश के बाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि क्रैश में एक पायलट की मौत हो गई थी, जबकि दूसरे ने अस्पताल के जाते समय दम तोड़ दिया. क्रैश में स्टेट हेलीकॉप्टर पूरी तरह से खत्म हो गया है. बताया जा रहा है कि हादसा टेस्टिंग के दौरान हुआ है.
हादसे के बाद सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली है. इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया.
अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 12, 2022
इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है।
इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।
ॐ शांति:
सीएम ने इस दुख की घड़ी में परिवारी जनों को संबल और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की है.
(इनपुट- महेंद्र नामदेव)
ये भी पढ़ें