छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शुक्रवार तड़के नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक उपनिरीक्षक शहीद हो गए.
दोरनापाल के पास चिंतलनार मार्ग पर नक्सलियों ने पुलिस के शिविर पर हमला किया जिसमें एक उपनिरीक्षक शहीद हो गए और एक अन्य जवान घायल हो गया. शहीद जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए रायपुर लाया गया. घायल जवान का रायपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जगदलपुर पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमले का शिकार बनी कैंप में छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स की एक कंपनी तैनात है. इसमें विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के जवान भी तैनात थे. नक्सलियों के हमले में एसटीएफ के उप निरीक्षक राजेंद्र यादव शहीद हो गए और आरक्षक योगेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल योगेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से जगदलपुर लाया गया जहां से उन्हें तत्काल रायपुर भेज दिया गया.
नक्सलियों के हमला करने के बाद पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया और दोनों ओर से लगभग एक घंटे तक गोलीबारी हुई. पौ फटते ही नक्सली जंगल की ओर भाग निकले. उनकी तलाश में पुलिस की टीमों को भेजा गया है.