छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. 1 जून से लेकर 3 जून तक चलने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय रामलीला महोत्सव का विधिवत शुभारंभ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे. स्थानीय रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला महोत्सव की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. स्थानीय रामलीला मैदान में तीन दिनों तक चलने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय रामलीला महोत्सव के लिये विशाल पंडाल तैयार हो गया है. यह पहला मौका होगा जब छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक विभाग की तरफ से भव्य रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है और उसमें भारत के 14 राज्यों के कलाकार व चार अन्य देशों के कलाकार भाग लेकर समारोह की गरिमा बढ़ाएंगे.
ऐसी रहेगी कार्यक्रम की रूपरेखा
तीन दिवसीय आयोजन में पहले दिन 1 जून को महोत्सव की शुरुआत होगी. जिसमें प्रतिभागी दलों का मार्च पास्ट होगा. दोपहर 3 बजे से रामायण मंडलियों की प्रस्तुति शुरू होगी. शाम में इंडियन आइडल फेम प्रसिद्ध सिंगर्स शन्मुख प्रिया और शरद शर्मा की परफॉर्मेंस होगी. इसके बाद 2 जून दोपहर तीन बजे रामायण मंडलियां प्रस्तुति देंगी. शाम को प्रसिद्ध गायक बाबा रघुवंशी और भजन गायक श्री लखबीर सिंह लक्खा का कार्यक्रम होगा. इसके बाद तीसरे दिन कार्यक्रम के समापन में 3 जून को दोपहर 3 बजे मंडलियों की अंतिम प्रस्तुतियां होंगी. शाम 6 बजे केलो महाआरती और दीपदान का कार्यक्रम होगा. जिसके बाद मशहूर कवि कुमार विश्वास रामकथा कहेंगे और प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर के भजनों की प्रस्तुति होगी. रामायण महोत्सव में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जाएगा.
केलो नदी में भी होगा केलो आरती का बड़ा आयोजन
तीन दिन तक चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के साथ-साथ जिले में हनुमान चालीसा के पाठ के अलावा केलो महाआरती का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आरती में भाग लेकर हनुमान चालीसा के पाठ में भी भाग लेंगे. छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि भारत में होने जा रहे इस रामायण महोत्सव में विशेष तौर पर अरण्यकांड पर रामलीला का मंचन होगा. साथ ही साथ भगवान राम वनवास के समय छत्तीसगढ़ होकर गुजरे थे और इसीलिये राम पथ गमन पर रायगढ़ का विशेष महत्व है.
लगभग पांच हजार से भी अधिक दर्शक एक साथ देख सकेंगे रामलीला
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. रायगढ़ में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय रामलीला महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर तारण सिन्हा ने बताया कि स्थानीय रामलीला मैदान में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है और इसमें बारिश से बचने के लिये विशेष व्यवस्था की गई है. साथ ही साथ तपती गर्मी को देखते हुए रामलीला देखने आने वाले दर्शकों के लिए पंखे व कूलरों की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि इस आयोजन में लगभग 8 से 10 हजार दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है और इसीलिए बैठक व्यवस्था से लेकर पार्किंग व्यवस्था के लिए अलग-अलग तैयारियां की गई हैं और सुरक्षा की दृष्टि से भी आयोजन स्थल के चार गेट बनाए गए हैं. रात 7 बजे से लेकर 11 बजे तक चलने वाले समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित छत्तीसगढ़ के कई मंत्री हिस्सा ले रहे हैं. इसके अलावा विदेशों से भी मेहमान आने की उम्मीद है.
राममय हुआ रायगढ़ शहर
भगवान श्री राम की रामलीला को लेकर रायगढ़ राममय नजर आ रहा है. संस्कृति विभाग की तरफ से की जा रही तैयारी को जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम ने आयोजन स्थल से लेकर शहर के हर चैराहे पर भगवान श्री राम की रामलीला के प्रचार-प्रसार के लिए बैनर व पोस्टर सजा दिए हैं. साथ ही साथ आने वाले कलाकारों के लिए भी स्वागत के सैकड़ो द्वारा बनाए गए हैं. अलग-अलग कमेटियों के गठन के बाद सभी को जिम्मेदारियां देते हुए इस आयोजन को सफल बनाने के लिये भी टीमें लगी हुई हैं.