सुकमा जिले में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने सुकमा जिले के सुन्नमपेंटा गांव में एक पूर्व नक्सली की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात 15 से 20 नक्सली बारसे मासा नाम के पूर्व नक्सली को गांव से उठा कर ले गये थे. सोमवार की सुबह बारसे मासा का शव गांव के बाहर जंगल में मिला.
जानकारी के मुताबिक दक्षिण बस्तर किस्टाराम एरिया कमेटी के एसी मेंबर रहे 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली बारसे मासा की नक्सलियों ने हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात बारसे मासा का नक्सलियों ने अपहरण किया था. इसके बाद धारदार हथियार से हमला करके उसकी हत्या कर दी है.
नक्सली बारसे मासा ने आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में अपनी पत्नी समेत सरेंडर किया था. सरेंडर करने के बाद वह वापस सुकमा लौटा था. नक्सली दंपति बीते 8 दिन पहले ही सुकमा शहर से अपने पैतृकघर ग्राम सुन्नमपेंटा आए थे. नक्सलियों ने बारसे मासा की हत्या कर मौके पर पर्चे भी फेंके. PLGA ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. वहीं घटना के बाद इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है.
सुकमा एसएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि आज सूचना मिली है कि पूर्व नक्सली बारसे मासा की नक्सलियों ने हत्या कर दी है, किस्ताराम थाने में परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई है. मामले की जांच की जा रही है. कुछ दिन पहले ही आंध्र प्रदेश में उसने समर्पण किया था. 8 दिन पहले ही बारसे मासा अपने गांव सुन्नमपेंटा आया था.