scorecardresearch
 

सुकमा मुठभेड़: CRPF कांस्टेबल की सात घंटे तक खून बहने के बाद हुई मौत

छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले में घायल सीआरपीएफ के एक कांस्टेबल के शरीर से सात घंटे तक खून बहता रहा और नौ किलोमीटर की दूरी घिसटते हुए चल कर तय करके आधार शिविर में पहुंचने के बाद उसकी मौत हो गई. इस घटना ने नक्सल विरोधी अभियान में घायलों को तेजी से निकालने की आवश्यकता की पोल खोल कर रख दी है.

Advertisement
X
Sukma Encounter
Sukma Encounter

छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले में घायल सीआरपीएफ के एक कांस्टेबल के शरीर से सात घंटे तक खून बहता रहा और नौ किलोमीटर की दूरी घिसटते हुए चल कर तय करके आधार शिविर में पहुंचने के बाद उसकी मौत हो गई. इस घटना ने नक्सल विरोधी अभियान में घायलों को तेजी से निकालने की आवश्यकता की पोल खोल कर रख दी है.

Advertisement

सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर सोमवार को माओवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में 13 सीआरपीएफ कर्मियों की मौत हो गई. 26 वर्षीय कांस्टेबल दीपक कुमार की उस रात मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई. खौफनाक हमले के तीन दिन बाद यह बात सामने आई है कि कुमार मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए थे. उन्हें इसलिए नहीं बचाया जा सका क्योंकि उन्हें उचित इलाज नहीं मिला. वह जम्मू कश्मीर के सांबा के रहने वाले थे.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कांस्टेबल ने शरीर में गोली लगने के बावजूद परिस्थिति का बहादुरी से सामना किया. उनके शरीर से सात घंटे तक खून निकलता रहा. यही नहीं, कुमार ने घटनास्थल से सीआरपीएफ के चिंतागुफा शिविर तक नौ किलोमीटर की दूरी उसी दशा में घिसटकर तय की. इसके बाद उनका वहां मौजूद चिकित्सकों ने इलाज किया.

Advertisement

सूत्रों ने बताया, 'उन्हें बेहतर इलाज की जरूरत थी और चिंतागुफा शिविर के चिकित्सक कुछ घंटे तक ही उनकी मदद कर सके. उनके साथियों ने उन्हें मरते देखा. कुमार की रात 11 बजे के करीब मौत हो गई.'

- इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement