रायपुर में आसाराम के समर्थक हंगामे पर उतर आए हैं. रायपुर और कोलकाता के बीच NH-6 पर आश्रम के समर्थकों ने जाम लगा दिया. कई मीडियाकर्मियों के कैमरे तोड़ दिए गए.
यातायात विभाग का अमला जब आसाराम के समर्थकों को हटाने पंहुचा, तो उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ भी हाथापाई की. आसाराम के समर्थक यहीं नहीं रुके. वे मीडियाकर्मियों के साथ भी बदसलूकी करने से बाज नहीं आए.
पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा आसाराम समर्थकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है. हालांकि इनमें से कई को चेतावनी के बाद छोड़ दिया गया. आसाराम समर्थक उनकी गिरफ्तारी को लेकर भड़के हुए थे.
चक्का-जाम के दौरान लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा, लेकिन पुलिस के मोर्चा संभालने के बाद आसाराम समर्थकों की हवा निकल गयी. पुलिस के डंडा लहराने के बाद आसाराम के समर्थक नौ दो ग्यारह हो गए.