छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक अजीब घटना सामने आई. एक पिता ने अपने ही बेटे के खिलाफ FIR दर्ज कराकर उसे गिरफ्तार करवा दिया. मामला घर के पालतू कुत्ते की मौत से जुड़ा था. बेटे ने कुत्ते को उस वक्त मार डाला जब वो उसकी मां को काटने के लिए दौड़ा था. दरअसल यह कुत्ता सिर्फ अपने मालिक शिवमंगल का आदेश मानता था.
मालिक की पत्नी और बेटे को देखकर कुत्ता हमेशा गुर्राता था. यह घटना उस वक्त हुई जब शिवमंगल किसी कार्य से घर से बाहर गए थे. घंटे भर बाद जब घर लौटे तो हैरान रह गए. उनका देशी नस्ल का कुत्ता घर के एक कोने पर मरा पड़ा था. उसके सिर पर चोट लगी थी और खून निकल रहा था.
परिजनों ने उन्हें बताया कि उनकी गैर मौजूदगी में यह कुत्ता उनकी पत्नी पर झपट पड़ा था. इस दौरान मां को बचाने के लिए उनके बेटे ने लोहे की रॉड से कुत्ते के सिर पर वार कर दिया. कुत्ते की मौत से शिवमंगल कुछ ऐसे नाराज हुए कि उन्होंने अपने बेटे के ही खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी.
आप को बता दें कि घटना के दो घंटे बाद भी जब पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो शिवमंगल खुद अपनी साईकल पर कुत्ते का शव रखा और थाने ले गए. उन्होंने FIR दर्ज कराने और अपने बेटे की गिरफ्तारी को लेकर थाने में ही हंगामा करना शुरू कर दिया. आखिरकार, पुलिस ने अपराध दर्ज कर धारा 429 के तहत आरोपी बेटे सत्यधारी को गिरफ्तार कर लिया.
करीब चार घंटे तक पुलिस ने उसे थाने में बैठाए रखा. शिवमंगल का गुस्सा शांत होने के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे सत्यधारी को 20 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत दे दी. पुलिस ने उसे अगले नोटिस के आने के बाद अदालत में उपस्थित होकर स्थाई जमानत कराने के निर्देश भी दिए.
घटना कि जानकारी देते हुए शिवमंगल ने बताया कि उन्होंने करीब साल भर से देशी नस्ल का कुत्ता पाला था. लेकिन कुत्ते से उसकी पत्नी और बेटा नफरत करते थे. इसलिए यह कुत्ता उन्हें देखकर भौकता था. इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी और बेटे से इस कुत्ते को अलग रखा था.