scorecardresearch
 

ताइवान की लड़की को कोरबा के लड़के से हुआ प्यार, टूरिस्ट वीजा पर आकर रचाई शादी

चीन में स्थित भारतीय दूतवास से तीन माह का टूरिस्ट वीजा लेकर लियाव कोरबा आई है. शादी के बाद उसने अपना नाम बदलकर लियाव फुटसु उर्फ़ प्रीति रख लिया है. 44 साल की प्रीति शादी के बाद बेहद खुश है.

Advertisement
X
हिंदू रीती रिवाज से प्रेमी जोड़े ने शादी की
हिंदू रीती रिवाज से प्रेमी जोड़े ने शादी की

Advertisement

फेसबुक पर हुई चार साल पहले दोस्ती ना जाने कब प्यार में बदल गई और ताइवान की लड़की ने छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पहुंचकर अपने प्रेमी से विवाह रचा लिया. इस अनूठी शादी में गांववालों और परिजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. रामपुर में स्थित आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीती रिवाज से प्रेमी जोड़े ने शादी की.

फेसबुक पर हुई दोस्ती
निहारिका में कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाने वाले लाजर पाल उर्फ़ सुरेश कुमार की चार साल पहले फेसबुक पर दोस्ती ताइवान में रहने वाली लियाव फूट्स से हुई थी. दोनों के बीच संपर्क धीरे-धीरे बढ़ने लगा. उनके बीच काफी देर तक बाते होने लगी और दोस्ती मोहब्बत में कब तब्दील हो गई ये दोनों को पता ही नहीं चला. लाजर ने लियाव के सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो उसने स्वीकार कर लिया. दोनों ने छह महीने पहले शादी करने की योजना बनाई. परिवार को भरोसा दिलाकर लियाव शादी करने ताइवान से कोरबा पहुंच गई. लाजर मूलतः झारखंड का रहने वाला है.

Advertisement

चीन में स्थित भारतीय दूतवास से तीन माह का टूरिस्ट वीजा लेकर लियाव कोरबा आई है. शादी के बाद उसने अपना नाम बदलकर लियाव फुटसु उर्फ़ प्रीति रख लिया है. 44 साल की प्रीति शादी के बाद बेहद खुश है.

इस शादी में शामिल होने के लिए लाजर की बहन जमशेदपुर से कोरबा पहुंची और परिवार के अन्य सदस्य भी आए. हालांकि शादी में लाजर के माता-पिता शामिल नहीं हुए. इसके पीछे परिवार का कहना है कि शादी को लेकर परिवार में थोड़ा मतभेद था.

Advertisement
Advertisement