scorecardresearch
 

एक करोड़ की इनामी महिला नक्सली तेलंगाना से गिरफ्तार, कई बड़ी घटनाओं में थी शामिल

तेलंगाना पुलिस ने हैदराबाद के महबूबनगर से एक नक्सली महिला को गिरफ्तार किया है. महिला पर एक करोड़ का इनाम था. कल्पना उर्फ सुजाता दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी की प्रभारी रहते वह बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा जिले में कई नक्सली घटनाओं में शामिल रही है.

Advertisement
X
 एक करोड़ की इनामी महिला नक्सली तेलंगाना से गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
एक करोड़ की इनामी महिला नक्सली तेलंगाना से गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तेलंगाना पुलिस ने एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है जिसके सिर पर पुलिस ने एक करोड़ का इनाम रखा था. आरोपी महिला की पहचान सुजाता के रूप में हुई है जो छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुई कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल थी.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, महिला को उस समय अरेस्ट किया गया जब वह इलाज के लिए तेलंगाना में हैदराबाद के महबूबनगर गई हुई थी. पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी महिला से पूछताछ के बाद नक्सलियों के बारे में बड़ा इनपुट मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: नक्सली बनकर लोगों को धमकाते थे..., झारखंड में वसूली गैंग का भंडाफोड, 6 गिरफ्तार

सूत्रों के मुताबिक, सुजाता नक्सली लीडर कोटेश्वर राव उर्फ किशनजी की विधवा है. 2011 में जब किशनजी को पुलिस ने मार गिराया तो वह बंगाल से बस्तर आ गईं. इसके बाद वह यहां सक्रिय हो गई और बस्तर डिविजनल कमेटी की प्रभारी समेत कई पदों पर तैनात रहीं.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement