scorecardresearch
 

नक्सली ताकतों के सामने नहीं झुकेगा देश: मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कांग्रेस नेताओं के काफिले पर शनिवार को छत्तीसगढ़ में हुए हमले को दुखद करार देते हुए कहा कि भारत कभी भी नक्सली ताकतों के सामने नहीं झुकेगा.

Advertisement
X
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कांग्रेस नेताओं के काफिले पर शनिवार को छत्तीसगढ़ में हुए हमले को दुखद करार देते हुए कहा कि भारत कभी भी नक्सली ताकतों के सामने नहीं झुकेगा.

Advertisement

मनमोहन और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हमले में मारे गए कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों को रविवार को श्रद्धांजलि दी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह एक दुखद घटना है जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल और वरिष्ठ पार्टी नेता महेंद्र कर्मा सहित अन्य नेता शहीद हुए हैं. उन्होंने बहादुरी से शहादत दी है. वे ऐसी ताकतों के सामने नहीं झुके.

मनमोहन ने कहा कि भारत कभी भी नक्सली ताकतों के सामने नहीं झुकेगा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास कुर्बानी का इतिहास रहा है. उसने हमेशा चुनौतियों का सामना किया है. उन्होंने कहा, ‘चुनौतियां और भी आती रहेंगी, लेकिन हमें हिम्मत नहीं हारनी है.’

उन्होंने कहा, ‘यह घटना हमें अलगाववादी ताकतों के खिलाफ संघर्ष के लिए प्रेरित करेगी.’

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, ‘मैं दुख के समय यहां आई हूं. यह घटना मानवता और इंसानियत के खिलाफ है. हमारे लिए यह नुकसानदायक भी है और चुनौती भी है. हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बहादुरी से चुनौतियों को स्वीकारा है और आगे बढ़े हैं.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘यह हम पर नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है. इतिहास साक्षी है कि हमने चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया है.’

सोनिया गांधी ने नक्सली हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

Advertisement
Advertisement