scorecardresearch
 

Chhattisgarh: 'गंदे नाली का पानी पी ले और पानी ना मिले तो अपना पेशाब पी लेना...' छात्रा की शिकायत पर प्रिंसिपल निलंबित

बलरामपुर जिले में स्कूल के प्रधानपाठक ने सारी हदें पार कर दीं. बताया जा रहा है कि 7वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने प्रधानपाठक से दवा खाने के लिए पानी लेने की इजाजत मांगी थी. इसके जवाब में उन्होंने छात्रा से कहा कि पेशाब पी लो. घटना के सामने आने के बाद कलेक्टर ने आरोपी प्रधानपाठक निलंबित कर दिया.

Advertisement
X
कलेक्टर ने आरोपी प्रधानपाठक को किया निलंबित
कलेक्टर ने आरोपी प्रधानपाठक को किया निलंबित

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में स्कूल के प्रधानपाठक ने सारी हदें पार कर दी. आरोप है कि प्रधानपाठक ने छात्रा से पेशाब पीने को कहा. छात्रा के साथ हुई इस हरकत से नाराज होकर परिजन कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंचे. जिसके बाद कलेक्टर ने प्रधानपाठक को निलंबित कर दिया. यह मामला बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक के माध्यमिक विद्यालय फुलीडुमर का है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि 7वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने प्रधानपाठक से दवा खाने के लिए पानी लेने की इजाजत मांगी थी. इसके जवाब में उन्होंने छात्रा से कहा कि पेशाब पी लो. यह पूरा मामला 30 अगस्त का है, सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई जानी थी. 7वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा को भी टेबलेट दी गई थी लेकिन स्कूल में पानी नहीं था ऐसे में उनसे बाहर जाकर पानी पीने की अनुमति मांगी थी.

प्रधानपाठक ने 7वीं में पढ़ने वाली छात्रा के साथ की गलत हरकत

जानकारी के मुताबिक प्रधानपाठक रामकृष्ण त्रिपाठी ने पहले छात्रा से कहा कि वह गंदे नाली का पानी पी ले और पानी ना मिले तो अपना पेशाब पी लेना. छात्रा ने घर लौटने पर परिजन को इसकी जानकारी दी. इससे पहले भी टीचर के खिलाफ कई शिकायतें आ चुकी हैं. इस बात से गुस्साए स्कूल के अन्य छात्र-छात्राओं ने आरोपी टीचर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 

Advertisement

कलेक्टर ने आरोपी प्रधानपाठक को किया निलंबित 

परिजन व ग्राम के सरपंच ने मामले की शिकायत अधिकारियों से की तो मामले ने तूल पकड़ लिया. इसके बाद बीईओ मनीष कुमार ने मामले की जांच की और प्रतिवेदन डीईओ को सौंपा. प्रधानपाठक रामकृष्ण त्रिपाठी को कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने निलंबित कर दिया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement