छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में 15 लाख रुपये के जेवर और कैश की चोरी के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि चोरी के माल को इन चोरों ने अपने भैया-भाभी, जीजा और बहन के अलावा अन्य रिश्तेदारों को बांट दिया था.
पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया है. इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि कुसमी नगर के वार्ड क्रमांक 13 थानापारा निवासी नंदलाल गुप्ता परिवार समेत 17 मई को शादी समारोह में शामिल होने झारखंड गए थे.
इसी दौरान अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर में घुसकर 14 लाख के जेवरात, डेढ़ लाख रुपये नकद और एक मोबाइल फोन चोरी कर लिया था. चोरी की इतनी बड़ी वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई थी.
पुलिस ने ऐसे पकड़ा शातिर चोरों को
एसपी द्वारा कुसमी एसडीओपी रितेश चौधरी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इस पर एसडीओपी द्वारा एक टीम का गठन कर कार्रवाई शुरू की थी. जांच के दौरान पुलिस ने नगर में पूर्व में हुई चोरी के वारदात का रिकॉर्ड खंगाल कर उसमें शामिल आरोपियों की खोजबीन की.
इस दौरान चोर शाकिर उर्फ छोटू पर संदेह हुआ. पुलिस ने शाकिर उर्फ छोटू को ढूंढना शुरू किया तो पता चला कि वह झारखंड के भंडरिया में छुपा बैठा है. पुलिस मुखबिरों को अलर्ट किया और शाकिर उर्फ छोटू को पकड़ लिया. फिर उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. साथ ही शाकिर उर्फ छोटू यह भी पुलिस को बताया कि चोरी के एक मामले में वह इसी साल फरवरी में जेल से जमानत पर छूटा था.
ठेकेदार के घर रेकी कर की वारदात
घर में पैसों की तंगी होने के कारण छोटू ने अपने साथी जावेद खान और एक नाबालिग के साथ फिर से चोरी का प्लान तैयार किया. रेकी के दौरान उसे पता चला कि ठेकेदार नंदलाल गुप्ता अपने घर में ताला बंद कर कहीं बाहर गए हुए हैं. फिर मौका मिलते ही तीनों ने ठेकेदार के घर का ताला तोड़ा और अंदर घुस गए.
उन्होंने आलमारी तोड़ा उसमें रखे सोने के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए. शाकिर ने चोरी की रकम से अपने बड़े भाई राजा ऊर्च तालिब अंसारी को 10 के नोटों का बंडल दिया, भाभी असगरी को कान की बाली के साथ 20 के नोटों का बंडल दिया.
इसके बाद अपने भाई की बाइक से अपने दोनों साथियों के साथ झारखंड के भंडरिया फरार हो गया. चोरी के पैसे से शाकिर ने जावेद और नाबालिग चोर को 5 हजार रुपये, सोने की अंगूठी और चांदी का सिक्का देकर उन्हें भेज दिया.
बहन और जीजा को दिया सोने का सामान
इधर, शाकिर अपने जीजा मकसूद को एक सोने का हार, एक सेट सोने का बड़ा हार, एक मांग टीका और अपनी बहन रानी बानो को सोने की 3 चेन, एक अंगूठी दी. बाकी सोने और चांदी के सामान को शाकिर अपने बैग में रखकर वहीं छुपा दिया. शाकिर से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.